
नई दिल्ली : डिस्को किंग के नाम से मशहूर बप्पी दा (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बप्पी लहरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बॉलीवुड को 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक से रूबरू करवाया था। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी हुई रोचक बातें से आपको रूबरू करवा रहे हैं, वो अपने फैन्स के दिलों पर राज करते थे, वो अपने फैन्स ही नहीं बॉलीवुड हस्तियों के भी चेहते थे, बप्पी दा के गहनों को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में क्रेज था, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हो कि बिपाशा बसु उनके गहने तक चुराने के लिए तैयार थीं।
बिपाशा चाहें तो उनको सारे सोने के गहने दे दूंगा
दरअसल, अभिनेत्री बिपाशा बसु से जुड़े इस एक सवाल पर बप्पी दा एक इंटव्यू में कहा था कि वो (बिपाशा) चाहें तो उनको सारे सोने के गहने दे दूंगा। उन्हें चोरी करना नहीं पड़ेगा। बता दें कि बिपाशा ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि वे बप्पी लहरी के सोने के गहने चुराने के लिए चोर बनने तक को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- मशहूर सिंगर Bappi Lahiri का निधन, 69 की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
आज के गाने 20-20 मैच की तरह
इस दौरान उन्होंने 70-80 के दशक और आज के संगीत में बदलाव के बारे में लहरी ने कहा था कि मेरा संगीत सदाबहार है, आज भी मेरे पुराने गाने डिस्को में बजते रहते हैं। मैंने पहले साल पहले जो गाने गाए वो आज भी बज रहे, लेकिन आज के संगीत में थोड़ी सी कमी है, आज कल के गाने 20-20 मैच की तरह है, पहले के गाने अमर थे वो टेस्ट मैच की तरह थे। आज के गाने शो बन गए हैं, पहले के गाने लोग सुनते थे, लेकिन आज के गाने लोग देखते हैं।
बप्पी लाहिड़ी ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और 80 के दशक में वे छाए रहे। हर फिल्म में गाने के लिए वे निर्माताओं की पहली पसंद रहे। उन्हें पहचान साल 1975 में आई फिल्म 'ज़ख्मी' से मिली। बप्पी दा के गाए गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं।
यह भी पढ़ें-एक तबलची सिंगिंग की दुनिया में कैसे तहलका मचा गया...म्यूजिक में कैसे आ गए Bappi Lahiri , जानिए
संगीत जगत को एक के बाद एक बड़े झटके
बता दें कि इस महीने संगीत जगत को एक के बाद एक बड़े झटके लगे हैं। बप्पी लहिरी से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वहीं, मंगलवार को बंगाली सिंगर संध्या मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।