Bappi Lahiri के गहनों को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में था क्रेज, बिपाशा बसु जेवरों को चोरी करने तक थीं तैयार

 डिस्को किंग बप्पी दा अब हमारे बीच नहीं है, उन्होंने आज मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।  वो अपने फैन्स के दिलों पर राज करते थे, वो अपने फैन्स ही नहीं बॉलीबुड हस्तियों के भी चेहते थे, बप्पी दा के  गहनों को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में क्रेज था. ऐसी ही जुड़ा हुआ किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे।
 

नई दिल्ली :  डिस्को किंग के नाम से मशहूर बप्पी दा (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बप्पी लहरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बॉलीवुड को 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक से रूबरू करवाया था। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी हुई रोचक बातें से आपको रूबरू करवा रहे हैं, वो अपने फैन्स के दिलों पर राज करते थे, वो अपने फैन्स ही नहीं बॉलीवुड हस्तियों के भी चेहते थे, बप्पी दा के  गहनों को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में क्रेज था, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हो कि बिपाशा बसु उनके गहने तक चुराने के लिए तैयार थीं। 

बिपाशा चाहें तो उनको सारे सोने के गहने दे दूंगा
दरअसल, अभिनेत्री बिपाशा बसु से जुड़े इस एक सवाल पर बप्पी दा एक इंटव्यू में कहा था कि वो (बिपाशा) चाहें तो उनको सारे सोने के गहने दे दूंगा। उन्हें चोरी करना नहीं पड़ेगा। बता दें कि बिपाशा ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि वे बप्पी लहरी के सोने के गहने चुराने के लिए चोर बनने तक को तैयार हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- मशहूर सिंगर Bappi Lahiri का निधन, 69 की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

आज के गाने 20-20 मैच की तरह 
इस दौरान उन्होंने 70-80 के दशक और आज के संगीत में बदलाव के बारे में लहरी ने कहा था कि मेरा संगीत सदाबहार है, आज भी  मेरे पुराने गाने डिस्को में बजते रहते हैं। मैंने पहले साल पहले जो गाने गाए वो आज भी बज रहे, लेकिन आज के संगीत में थोड़ी सी कमी है, आज कल के गाने 20-20 मैच की तरह है, पहले के गाने अमर थे  वो टेस्ट मैच की तरह थे। आज के गाने शो बन गए हैं, पहले के गाने लोग सुनते थे, लेकिन आज के गाने लोग देखते हैं।

बप्पी लाहिड़ी ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और 80 के दशक में वे छाए रहे। हर फिल्म में गाने के लिए वे निर्माताओं की पहली पसंद रहे। उन्हें  पहचान साल 1975 में आई फिल्म 'ज़ख्मी' से मिली। बप्पी दा के गाए गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं।

यह भी पढ़ें-एक तबलची सिंगिंग की दुनिया में कैसे तहलका मचा गया...म्यूजिक में कैसे आ गए Bappi Lahiri , जानिए

संगीत जगत को एक के बाद एक बड़े झटके
बता दें कि इस महीने संगीत जगत को एक के बाद एक बड़े झटके लगे हैं। बप्पी लहिरी से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वहीं, मंगलवार को बंगाली सिंगर संध्या  मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट