
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 16' की हर तरफ चर्चा बनी हुई है। घर में 16 कंटेस्टेंट्स बीते 15 दिन से साथ रह रहे हैं। कभी ये लड़ते हैं तो कभी इनके बीच प्यार नजर आता है। शो में 15वें दिन की शुरुआत सलमान खान के घर में एंटर करने से हुई। घर पहुंचने के बाद सलमान ने कंटेस्टेंट्स के साथ थोड़ी मस्ती की तो थोड़ी सजा भी दी। इस खबर में हम आपको 'बिग बॉस' के हर एपिसोड़ से जुड़ी ताजा अपडेट देते है तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं बिग बॉस के घर में 15वें दिन क्या-क्या खास हुआ...
सफाई से हुई शुरुआत
दिन की शुरुआत हुई कंटेस्टेंट की आपस में हुई लड़ाई से। यहां सभी कंटेस्टेंट कल के हुए खुलासे के बाद एक दूसरे को सफाई देते नजर आए। जहां एक तरफ टीना और शालीन, सुम्बुल को सफाई देते नजर आए वहीं सौंदर्या अंकित को सफाई देती नजर आईं। जहां अंकित ने सौंदर्या से कहा कि वो उनके लिए मायने नहीं रखतीं वहीं सुम्बुल ने टीना और शालीन से कहा कि वो दोनों उनके लिए काफी मायने रखते हैं।
सलमान ने निमृत-प्रियंका के साथ खेला गेम
इसके बाद सलमान ने घर में एंट्री ली और सुम्बुल को दोबारा समझाया। साथ ही साम, दाम, दंड और भेद का पहला पोर्शन 'साम' घर के कंटेस्टेंट प्रियंका और निमृत के साथ खेला। यहां घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने निमृत को 5 और प्रिंयका को 9 वोट दिए।
प्रमोशन के लिए पहुंचे सिद्धार्थ और रकुलप्रीत
इसी के साथ घर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह की एंट्री हुई जो यहां अपनी अगली फिल्म 'थैंक गॉड' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। दोनों ने घर में तीन जोड़ियों से डांस करवाया। इसमें अंकित-प्रियंका, अब्दु-निमृत और टीना-शालीन ने अलग-अलग गानों पर डांस किया।
सलमान ने एमसी स्टैन के साथ खेला दाम वाला गेम
इसके बाद सलमान ने एमसी स्टैन के साथ दाम वाला गेम खेला। इस गेम में स्टैन को चार चेन दी गईं जिनपर असली, नकली, फुसकी और कूल लिखा हुआ था। स्टैन ने असली की चेन साजिद खान, नकली की चेन शालीन, फुसकी की चेन सुम्बुल और कूल की चेन शिव को पहनाई। इसके दाम में सलमान ने उन्हें उनकी मां की वॉइस रिकॉर्डिंग सुनाई, जिसे सुनकर स्टैन रोने लगे।
शालीन को सलमान से मिला दंड
सलमान ने इसके बाद घर वालों के साथ दंड गेम खेला। इसमें उन्होंने घर वालों से पूछा कि दंड किसे देना चाहिए और 6 लोगों ने शालीन का नाम लिया। इसके बाद सलमान ने शालीन को दंड देते हुए पहले तो उन्हें सुम्बुल के मामले में गलती करने पर डांटा और फिर कहा कि जैसा वो व्यवहार कर रहे हैं वैसे उन्होंने कभी किसी को करते हुए नहीं देखा। फिर उन्होंने बिग बॉस के घर में आए एक डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने के लिए शालीन को डांटा। उन्होंने कहा कि आप इस शो पर कोई मेहरबानी नहीं कर रहे हैं। इस शो पर मैं भी वीआईपी नहीं हूं तो आप कौन होते हैं।
घर में एंटर हुए भाविन रबारी
इसके बाद 'बिग बॉस 16' में इस बार के वीकेंड का वार में स्पेशल गेस्ट बनकर आए भाविन रबारी। भाविन रबारी की गुजराती फिल्म 'छेलो शो' को ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड किया गया है। उन्होंने इस मौके पर सलमान को गुजराती फूड आइटम्स भी खिलाए।
श्रीजिता ने कहा शो को अलविदा
वहीं शो के अंत में शनिवार को एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर होना था। ऐसे में बिग बॉस 16 के घर से बेघर होने वाली पहली शख्स बनीं श्रीजिता डे।
और पढ़ें...
8 PHOTOS: 'मिली' के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए बोनी कपूर, रणवीर को देख लोगों को याद आई उर्फी जावेद
'टाइगर 3' के बाद अब 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट भी हुई पुश, अगले साल ईद पर होगी रिलीज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।