BB16 (Day 15): सलमान ने लगाई शालीन भनोट की क्लास, श्रीजिता बनीं बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट

Published : Oct 15, 2022, 10:42 PM ISTUpdated : Oct 15, 2022, 11:39 PM IST
BB16 (Day 15): सलमान ने लगाई शालीन भनोट की क्लास, श्रीजिता बनीं बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट

सार

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 16 को शुरू हुए 15 दिन पूरे हो चुके हैं। बिग बॉस के घर में हर रोज कुछ न कुछ होता ही रहता है। यहां जानिए हर एपिसोड़ और हर दिन से ज़डी ताजा अपडेट...

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 16' की हर तरफ चर्चा बनी हुई है। घर में 16 कंटेस्टेंट्स बीते 15 दिन से साथ रह रहे हैं। कभी ये लड़ते हैं तो कभी इनके बीच प्यार नजर आता है। शो में 15वें दिन की शुरुआत सलमान खान के घर में एंटर करने से हुई। घर पहुंचने के बाद सलमान ने कंटेस्टेंट्स के साथ थोड़ी मस्ती की तो थोड़ी सजा भी दी। इस खबर में हम आपको 'बिग बॉस' के हर एपिसोड़ से जुड़ी ताजा अपडेट देते है तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं बिग बॉस के घर में 15वें दिन क्या-क्या खास हुआ...

सफाई से हुई शुरुआत
दिन की शुरुआत हुई कंटेस्टेंट की आपस में हुई लड़ाई से। यहां सभी कंटेस्टेंट कल के हुए खुलासे के बाद एक दूसरे को सफाई देते नजर आए। जहां एक तरफ टीना और शालीन, सुम्बुल को सफाई देते नजर आए वहीं सौंदर्या अंकित को सफाई देती नजर आईं। जहां अंकित ने सौंदर्या से कहा कि वो उनके लिए मायने नहीं रखतीं वहीं सुम्बुल ने टीना और शालीन से कहा कि वो दोनों उनके लिए काफी मायने रखते हैं। 

सलमान ने निमृत-प्रियंका के साथ खेला गेम
इसके बाद सलमान ने घर में एंट्री ली और सुम्बुल को दोबारा समझाया। साथ ही साम, दाम, दंड और भेद का पहला पोर्शन 'साम' घर के कंटेस्टेंट प्रियंका और निमृत के साथ खेला। यहां घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने निमृत को 5 और प्रिंयका को 9 वोट दिए।

प्रमोशन के लिए पहुंचे सिद्धार्थ और रकुलप्रीत 
इसी के साथ घर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह की एंट्री हुई जो यहां अपनी अगली फिल्म 'थैंक गॉड' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। दोनों ने घर में तीन जोड़ियों से डांस करवाया। इसमें अंकित-प्रियंका, अब्दु-निमृत और टीना-शालीन ने अलग-अलग गानों पर डांस किया।

सलमान ने एमसी स्टैन के साथ खेला दाम वाला गेम
इसके बाद सलमान ने एमसी स्टैन के साथ दाम वाला गेम खेला। इस गेम में स्टैन को चार चेन दी गईं जिनपर असली, नकली, फुसकी और कूल लिखा हुआ था। स्टैन ने असली की चेन साजिद खान, नकली की चेन शालीन, फुसकी की चेन सुम्बुल और कूल की चेन शिव को पहनाई। इसके दाम में सलमान ने उन्हें उनकी मां की वॉइस रिकॉर्डिंग सुनाई, जिसे सुनकर स्टैन रोने लगे। 

शालीन को सलमान से मिला दंड
सलमान ने इसके बाद घर वालों के साथ दंड गेम खेला। इसमें उन्होंने घर वालों से पूछा कि दंड किसे देना चाहिए और 6 लोगों ने शालीन का नाम लिया। इसके बाद सलमान ने शालीन को दंड देते हुए पहले तो उन्हें सुम्बुल के मामले में गलती करने पर डांटा और फिर कहा कि जैसा वो व्यवहार कर रहे हैं वैसे उन्होंने कभी किसी को करते हुए नहीं देखा। फिर उन्होंने बिग बॉस के घर में आए एक डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने के लिए शालीन को डांटा। उन्होंने कहा कि आप इस शो पर कोई मेहरबानी नहीं कर रहे हैं। इस शो पर मैं भी वीआईपी नहीं हूं तो आप कौन होते हैं।

घर में एंटर हुए भाविन रबारी 
इसके बाद 'बिग बॉस 16' में इस बार के वीकेंड का वार में स्पेशल गेस्ट बनकर आए भाविन रबारी। भाविन रबारी की गुजराती फिल्म 'छेलो शो' को ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड किया गया है। उन्होंने इस मौके पर सलमान को गुजराती फूड आइटम्स भी खिलाए।

श्रीजिता ने कहा शो को अलविदा
वहीं शो के अंत में शनिवार को एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर होना था। ऐसे में बिग बॉस 16 के घर से बेघर होने वाली पहली शख्स बनीं श्रीजिता डे।

और पढ़ें...

बंद नहीं हुआ कार्टून नेटवर्क सिर्फ वार्नर ब्रोस के साथ हुआ है मर्ज, फिर भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #RIPCN

8 PHOTOS: 'मिली' के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए बोनी कपूर, रणवीर को देख लोगों को याद आई उर्फी जावेद

11 PHOTOS LFW 2022 (Day 4): रैंप पर श्रिया सरन ने किया पति को किस, तारा, जेनेलिया, अदिति और मौनी भी नजर आईं

'टाइगर 3' के बाद अब 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट भी हुई पुश, अगले साल ईद पर होगी रिलीज

अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर