
मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस वक्त बॉलीवुड के सबसे चर्चित लव बर्ड्स में से एक हैं। दोनों की शादी की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। इनके फैंस भी कपल को जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल इस साल के आखिर तक शादी कर लेगा। ऐसा कहना सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स का ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स भी यही मानते हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) की एक्ट्रेस लारा दत्ता का भी ये मानना है कि दोनों इस साल के आखिर तक शादी कर लेंगे। लारा दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- मुझे यकीन है कि आलिया और रणबीर इस साल शादी कर लेंगे। बता दें कि रणबीर और आलिया 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी थी।
एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था- मुझे लगता है कि अगर कोरोना ने हमारी लाइफ पर हमला नहीं किया होता तो ये शादी अब तक हो जाती। लेकिन मैं इसे बदकिस्मती नहीं कहूंगा, बल्कि मैं जल्दी इस लक्ष्य को हासिल कर लूंगा। रणबीर की बातों ने साफ कर दिया था कि वो जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं। आलिया अक्सर रणबीर के साथ नजर आती हैं। हाल ही में आलिया भट्ट अपनी होने वाली सास नीतू कपूर के जन्मदिन में शामिल हुई थीं। वहीं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी मम्मी अपनी बहू को लाड़-प्यार में बिगाड़ देंगी।
सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचा था कपल :
बता दें कि आलिया-रणबीर मई, 2018 में हुई सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचे थे। यहीं से दोनों के अफेयर की खबरों पर मुहर लगी थी। वैसे तो आलिया और रणबीर को अक्सर साथ देखा जाता है। लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुई करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी की कुछ फोटोज सामने आईं थी, उसमें रणबीर, आलिया को बाहों में लिए नजर आए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।