प्रसिद्ध बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में थे भर्ती; PM मोदी ने जताया शोक

बंगाली के दिग्गज एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। रविवार को दुनिया को अलविदा कह गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो लंबे समय से बीमार थे। 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली। 

मुंबई. बंगाली के दिग्गज एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। रविवार को दुनिया को अलविदा कह गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो लंबे समय से बीमार थे। 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली। 6 अक्टूबर को वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें Belle Vue अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस वायरस से सौमित्र ने जंग जीत ली थी, लेकिन उनकी तबीयत आए दिन बिगड़ती जा रही थी। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। इलाज के बाद भी रिस्पांड नहीं कर रहे थे सौमित्र...

न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम पिछले 40 दिनों में सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य को फिर पटरी पर लाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कोई भी कोशिश सफल नहीं हो पा रही थी। बता दें, इस साल सौमित्र की 7 फिल्में रिलीज हुईं। खबरों के मुताबिक, कोविड 19 की चपेट में आने से पहले सौमित्र ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी।

Latest Videos

Image

कौन थे सौमित्र चटर्जी?

सौमित्र चटर्जी बांग्ला सिनेमा की बड़ी शख्सियत थे। उन्होंने 1959 में फिल्म 'अपुर संसार' से अपने करियर की शुरुआत की थी। सौमित्र ने ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर सत्यजीत रे के साथ 14 फिल्मों में काम किया था। सौमित्र चटर्जी की दमदार एक्टिंग और उनका स्क्रीन प्रेजेंस उन्हें फिल्ममेकर्स का फेवरेट बनाता था।

सौमित्र पहले भारतीय थे, जिन्हें किसी कलाकार को दिए जाने वाला फ्रांस का सबसे बड़ा अवॉर्ड  Ordre des Arts et des Lettres दिया गया था। उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा वो संगीत नाटक अकेडमी अवॉर्ड, 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ पद्म भूषण से सम्मनित किए गए थे।

PM मोदी ने जताया शोक 

बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी के निधन के पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'श्री सौमित्र चटर्जी का निधन विश्व सिनेमा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूरे देश के सांस्कृतिक जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ है। परिजनों और प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!' 

 

 

 

एक्टर के निधन से दुखी फैंस

सौमित्र चटर्जी के दुनिया को अलविदा कह जाने से उनके फैंस और सेलेब्स को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर सौमित्र को याद कर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सौमित्र चटर्जी के परिवार को सांत्वना देने कोलकाता के Belle Vue अस्पताल पहुंचीं। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह