100 करोड़ क्लब से महज चंद कदम दूर है भूल भुलैया 2, जानें छठे दिन कितनी रही फिल्म की कमाई

Published : May 26, 2022, 07:43 PM IST
100 करोड़ क्लब से महज चंद कदम दूर है भूल भुलैया 2, जानें छठे दिन कितनी रही फिल्म की कमाई

सार

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्सऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में जहां 55 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया, वहीं अब यह 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से बस चंद कदम की दूरी पर है। 

Bhool Bhulaiyaa 2 Collection: कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर मूवी 'भूलभुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 20 मई को रिलीज हुई यह बॉलीवुड मूवी काफी समय बाद ऐसी फिल्म बनी है, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी। इससे पहले द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी ही इस क्लब में शामिल हो पाई थीं। बता दें कि भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। 

छठे दिन फिल्म ने कमाई इतने करोड़ : 
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के छठे दिन करीब 8.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म की अब तक की कमाई 83.50 करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में सीधे 30% का उछाल देखने को मिला और यह बढ़कर 18.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गई थी। ओपनिंग डे की कमाई पर नजर डालें तो भूल भुलैया 2 ने बच्चन पांडे, गंगूबाई काठियावाड़ी, हीरोपंती 2, जर्सी और रनवे 34 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। 

फर्स्ट वीकेंड भूल भुलैया 2 ने कमाए 56 करोड़ : 
फर्स्ट वीकेंड की बात करें तो भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने 55.96 करोड़ रुपए का कारोबार किया। वहीं, इस हफ्ते की बात करें तो सोमवार को इसने 10.20 करोड़, मंगलवार को 9.40 करोड़ और बुधवार को 8.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह 6 दिन में फिल्म की कमाई 83 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह मूवी अगले दो दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। 

लागत से करीब दोगुनी कमाई कर चुकी फिल्म :
रिपोर्ट्स की मानें तो भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) करीब 50 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म ने अब तक करीब-करीब अपनी लागत से दोगुनी कमाई कर ली है। फिल्म का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि ये अगले हफ्ते तक आसानी से 150 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, राजपाल यादव, मिलिंद गुणाजी, अमर उपाध्याय और गोविंदा नामदेव ने भी काम किया है।

ये भी पढ़ें : 

भूलभुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी को किया Kiss, इन 4 हीरोइनों के साथ भी कर चुके लिपलॉक

Bhool Bhulaiyaa 2: दूसरे दिन 30% बढ़ी भूलभुलैया 2 की कमाई, कई बॉलीवुड फिल्मों को चटाई धूल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?