भूल भुलैया 2 ने तोड़ा गंगूबाई काठियावाड़ी का रिकॉर्ड, अब KGF 2 से मुकाबले करने की तैयारी में फिल्म

Published : Jun 08, 2022, 02:47 PM IST
भूल भुलैया 2 ने तोड़ा गंगूबाई काठियावाड़ी का रिकॉर्ड, अब KGF 2 से मुकाबले करने की तैयारी में फिल्म

सार

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने जब से सिनेमाघरों में दस्तक दी है, तभी से फिल्म ने एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने 19 दिनों में करीब 160 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) इन दिनों बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स भी बना लिए है। फिल्म के आंकड़ों पर नजर डाले तो इसने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है। आलिया की फिल्म ओवरऑल कमाई 129.10 करोड़ रुपए है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए कहा जा रहा है कि अब फिल्म साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का रिकॉर्ड तोड़ने की दौड़ में शमिल हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर कार्तिक का फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए है। बता दें कि फिल्म ने अभी तक 159.23 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 


19 दिन में भूल भुलैया 2 ने कमाए इतने करोड़
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 इस वक्त सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। यही एक ऐसी फिल्म है, जिसने साउथ स्टार यश की केजीएफ 2 के आगे घुटने नहीं टेके। केजीएफ 2 के आसपास रिलीज हुई तकरीबन सभी फिल्में बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी लेकिन भूल भुलैया 2 डटकर खड़ रही। फिल्म अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्विट कर बताया कि फिल्म ने तीसरे वीकेंड के शुक्रवार को 2.81 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, शनिवार-रविवार को फिल्म 4.55 और 5.71 करोड़ रुपए कमाए। बात सोमवार और मंगलवार की करें तो फिल्म ने 2.25 और 2.16 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाले। फिल्म को टोटल कलेक्शन की बात करें तो इनमें अपनी रिलीज के 19 दिन के अंदर करीब 159.23 करोड़ रुपए की कमाई की है। 


धाकड़ और सम्राट पृथ्वीराज फेल
आपको बता दें कि कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ भी भूल भुलैया 2 के साथ एक ही तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन धाकड़ को दर्शक ही नहीं मिले और फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। वहीं, कहा जा रहा है कि 3 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी फ्लॉप हो गई है। फिल्म देखने दर्शक नहीं पहुंच रहे है और इसी वजह से कई तो शो तक कैंसिल करने पड़े। 

 

ये भी पढ़ें
आश्रम 3 की सानिया हो गई और बोल्ड, 7 PHOTOS में देखें ईशा गुप्ता का अबतक का सबसे स्टनिंग लुक

मम्मी ने पापा का घर क्या छोड़ा सनी देओल को ही अपना पिता मानने लगी थी डिंपल कपाड़िया की बेटियां

जब शिल्पा शेट्टी ने लगाए थे अक्षय कुमार पर ऐसे घिनौने आरोप, फूट-फूटकर रोते हुए सुनाई थी पूरी दास्तां

47 की उम्र में भी कुंवारी है एकता कपूर, पापा की एक बात क्या मानी अभी तक नहीं बसा पाई अपना घर

इतनी बोल्ड ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा को देख उड़े होश, एक बार फिर अपने स्टाइल से किया सभी को घायल, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति
Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट