कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर मूवी भूलभुलैया 2 बॉक्सऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में ही 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पिछले कुछ दिनों में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों से इस मूवी का कलेक्शन काफी बेहतर रहा है।
Bhool Bhulaiyaa 2 Second Day Boxoffice Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूलभुलैया 2' को अच्छी ओपनिंग मिली है। एक तरफ जहां बॉलीवुड फिल्में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 14.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 30% का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही भूलभुलैया 2 ने ओपनिंग डे की कमाई के मामले में हाल ही में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी। इनमें बच्चन पांडे, गंगूबाई काठियावाड़ी, हीरोपंती 2, जर्सी और रनवे 34 शामिल हैं।
दूसरे दिन इतनी हुई कमाई :
कार्तिक आर्यन की फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को बंपर कमाई की। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को इसकी कमाई में 30% बढ़ोतरी देखने को मिली। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, दूसरे दिन भूलभुलैया 2 ने 18.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई किसी भी बॉलीवुड फिल्म का सेकंड डे कलेक्शन इतना नहीं हुआ था।
वीकेंड में 55 करोड़ कमा सकती है भूलभुलैया 2 :
ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि जिस तरह भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने ओपनिंग दिखाई है, उससे लग रहा है कि फर्स्ट वीकेंड (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) में फिल्म की कमाई 55 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है। रविवार को इसकी कमाई में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। बता दें कि भूलभुलैया 2 कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर भी बन चुकी है। इससे पहले उनकी फिल्म 'लव आजकल' ने सबसे बड़ी ओपनर थी, जिसने पहले दिन 12.40 करोड़ रुपए कमाए थे।
50 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म :
रिपोर्ट्स के मुताबिक भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) का बजट 50 करोड़ रुपए के आसपास है। फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन को देखकर तो यही लग रहा है कि यह अपनी लागत फर्स्ट वीकेंड में ही निकाल लेगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू, राजपाल यादव , संजय मिश्रा, मिलिंद गुणाजी, गोविंदा नामदेव और अमर उपाध्याय ने भी काम किया है। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी, जबकि प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं।
ऐसी है कहानी :
'भूल भुलैया' का फर्स्ट पार्ट एक साइक्लोजिकल थ्रिलर था, जबकि भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) में भूत की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में डर के साथ ही कॉमेडी भी है। फिल्म में रुहान यानी कार्तिक आर्यन और रीत यानी कियारा आडवाणी की कहानी है। दोनों दोस्त हैं। रुहान ट्रेवलर है और रीत मेडिकल स्टूडेंट। रीत मनाली में रहकर पढ़ाई करती है। इसी बीच, रीत की शादी फिक्स हो जाती है और वो मनाली से अपने घर लौटती है लेकिन तभी उसकी बस का एक्सीडेंट हो जाता है। घरवाले सोचते हैं कि रीत मर चुकी है। लेकिन रीत अपने दोस्त रुहान के साथ मिलकर एक पुरानी हवेली में जाते हैं, जहां मंजूलिका 18 साल से कैद है। इसके बाद फिल्म में हॉरर, सस्पेंस और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है।
ये भी देखें:
भूलभुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी को किया Kiss, इन 4 हीरोइनों के साथ भी कर चुके लिपलॉक