टी-सीरीज का नया गाना ‘तुमसे प्यार करके’ हुआ रिलीज, तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल ने दी है आवाज

कुणाल वर्मा द्वारा लिखित, पायल देव द्वारा कंपोज्ड , इस लव सॉन्ग को नवजीत बुट्टर द्वारा निर्देशित किया गया है यह गाना दो युवाओं की कहानी को दर्शाता है जो एक सफर के दौरान एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और फिर वहीं से उनका रोमांटिक सफर शुरू होता है।

मुंबई. भूषण कुमार (Bhushan kumar) की टी-सीरीज़ (  T series) अपने दर्शकों के लिए लेकर आए हैं एक प्यारभरा गीत  'तुमसे प्यार करके'। यह गाना आपको पहले प्यार के एहसास और प्यार में होनेवाले उतार चढ़ाव से रूबरू करवाता है। तुलसी कुमार (Tulsi kumar) और जुबिन नौटियाल (Jubin nautiyal) ने इस गाने को अपने सुरों से सजाया है। वहीं, वीडियो में गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और इहाना ढिल्लों इश्क करते  नज़र आ रहे हैं। 

कुणाल वर्मा द्वारा लिखित, पायल देव द्वारा कंपोज्ड , इस लव सॉन्ग को नवजीत बुट्टर द्वारा निर्देशित किया गया है यह गाना दो युवाओं की कहानी को दर्शाता है जो एक सफर के दौरान एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और फिर वहीं से उनका रोमांटिक सफर शुरू होता है। टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार कहते हैं, "जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार के बीच बहुत अच्छा म्यूजिकल तालमेल है और उन दोनों की आवाज़ में मिठास है जो 'तुमसे प्यार करके' जैसे गाने के लिए परफेक्ट है। गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लों ने अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ इस गाने में चार चांद लगाया है।"

Latest Videos

पहले प्यार का एहसास कराएगा यह गाना

तुलसी कुमार कहती हैं कि यह गाना युवा प्रेम और पहले प्यार के एहसास को दर्शाता है। यह गाना आपको निश्चित रूप से बीते दिनों की खूबसूरत यादों से रूबरू करवाएगा। वहीं, जुबिन नौटियाल कहते हैं कि," तुमसे प्यार करके यह गाना बहुत ही स्वीट और इनोसेंट है,  बतौर फीमेल सिंगर तुलसी कुमार की आवाज इस गाने के लिए बहुत ही सटीक बैठती है। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे।"

गाने के शूट के दौरान गुरमीत चौधरी ने किया खूब एंजॉय

अभिनेता गुरमीत चौधरी का कहना है कि, " इस गाने को शूट करते समय हमने खूब एंजॉय किया और जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार और भूषण सर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।” इहाना ढिल्लों का मानना है कि, " इस गाने के जरिए मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक जब यह गाना देखेंगे उनकी फीलिंग भी सेम होगी।"

गाना दो युवाओं की कहानी से रूबरू करती है

निर्देशक नवजीत बुट्टर कहते हैं, '' हमने 'तुमसे प्यार करके' की शूटिंग  नॉर्थ में की थी। यह गाना लोगों को दो युवाओं की कहानी से रूबरू कराती है, जो एक एडवेंचर सफर के दौरान प्यार की खोज करते हैं। इस सफर की यादें उनके साथ रह जाती हैं और वे जो कुछ भी अनुभव करते हैं उसे गीत के माध्यम से खूबसूरती से दर्शाया गया है।”

और पढ़ें:

NORA FATEHI ने बेहद ही बोल्ड तस्वीर शेयर कर पूछा- छुट्टी मनाने कौन चलना चाहता है मेरे साथ

स्पोर्ट्स ब्रा में अदाएं दिखाती नजर आईं Urfi Javed, हॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड कुछ इस अंदाज में आईं नजर

Shamita Shetty के जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी कर रही हैं खास प्लान, निशांत-प्रतीक को भी किया आमंत्रित

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts