
मुंबई. संजय दत्त को चौथी स्टेज का लंग कैंसर है। कुछ दिनों पहले ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर जांच के दौरान उनकी इस बीमारी का खुलासा हुआ था। इन सभी खबरों के बीच बिग बॉस के 13वें सीजन के एक्स कंटेस्टेंट विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो संजय दत्त के लंग कैंसर को 'सड़क 2' का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। साथ ही भाऊ ने लोगों से इस फिल्म को पूरी तरह से ब्वॉयकॉट करने की अपील की है। अब भाऊ के विवादित बयान के बाद एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने पलटवार करते हुए फटकार लगाई है।
हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है वीडियो
हिंदुस्तानी भाऊ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने नेपोटिज्म और करण जौहर पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने सूत्रों के हवाले से कहा कि संजय दत्त के लंग कैंसर की खबर महज पब्लिसिटी स्टंट है। इन लोगों को पता है कि महेश भट्ट और आलिया इन लोगों को कोई पसंद नहीं कर रहा है, इसलिए संजय दत्त को आगे किया जा रहा है, क्योंकि उनके लाखों चाहने वाले हैं। ये लोग फिल्म के लिए फैंस पर इमोशनल अत्याचार कर रहे हैं।
भाऊ के इसी बयान पर काम्या पंजाबी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि 'कैंसर शब्द का मतलब कोई जोक नहीं है। कोई फिल्म आपकी जिंदगी से बड़ी नहीं है। नकारात्मकता मत फैलाओ। जल्दी ठीक हो जाओ बाबा'।
'सड़क 2' को झेलना पड़ रहा है लोगों को गुस्सा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर मामला गरमाया है। इससे सभी स्टारकिड्स की फिल्मों को ब्वॉयकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर तेजी से उठ रही है। इस मामले में आलिया भट्ट की 'सड़क 2' को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। लोगों ने फिल्म को लेकर इस कदर गुस्सा निकाला है कि 'सड़क 2' के ट्रेलर को 10 मिलियन से भी ज्यादा डिस्लाइक मिले हैं और वो इसी के साथ दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो बन गया है। इसके अलावा फिल्म के गाने 'तुमसे ही' को भी लाइक्स से तीन गुना ज्यादा डिस्लाइक मिले हैं।
संजय दत्त के फैन हैं हिंदुस्तानी भाई
हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने वीडियो में आगे कहा कि वो संजय दत्त की लंबी उम्र की कामना करते हैं। भाऊ हमेशा से ही संजय के बड़े फैन रहे हैं। उनका रहन-सहन और हाव-भाव भी संजय से काफी मिलता है। उनका कहना है कि ऊपरवाला करे कि बाबा को लंबी उम्र मिले, लेकिन फिल्म के लिए उनका नाम लिया जा रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।