Bigg boss 15 के ग्रैंड फिनाले में Deepika padukone ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर Salman Khan भी रह गए हैरान

Published : Jan 30, 2022, 09:28 PM IST
Bigg boss 15 के ग्रैंड फिनाले में Deepika padukone ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर Salman Khan भी रह गए हैरान

सार

बिग बॉस के सेट पर दीपिका पादुकोण समेत तमाम स्टार कास्ट के साथ शो के होस्ट सलमान खान मस्ती करते दिखाई दिए। उन्होंने सिद्धार्थ चतुर्वेदी से रैप कराया। इसके बाद दीपिका पादुकोण से पूछा कि आप किस एक्टर को चुपके से स्टॉक करती हैं।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के ग्रैंड फिनाले में कई शोज और फिल्मों का प्रमोशन किया गया। सलमान खान (Salman khan) ने मजाक ही मजाक में कहा कि कलर्स वाले ने मुझे एक और काम दिया है और वो काम है शोज का प्रमोशन करना। फिनाले एपिसोड में 'गहराइयां' (Gehraiyaan) के स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंचे। जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और धैर्य कारवा (Dhairya Karwa) शामिल थे।

बिग बॉस के सेट पर दीपिका पादुकोण समेत तमाम स्टार कास्ट के साथ शो के होस्ट सलमान खान मस्ती करते दिखाई दिए। उन्होंने सिद्धार्थ चतुर्वेदी से रैप कराया। 'दंबग' खान ने कहा कि जब आप पिछली बार आए थे तब मैंने आप से रैप नहीं कराया था। इस बार ये मौका नहीं जाने दूंगा। इसके बाद सिद्धांत ने रैप करके सलमान का दिल जीत लिया। 

दीपिका 'दंबग' खान को करती हैं स्टॉक

इसके बाद सलमान खान ने 'गहराइयां' के स्टारकास्ट से ट्रुथ एंड डेयर गेम खेला। अनन्या पांडे को डेयर मिला। जिसके बाद वो अपने गाने पर डांस की। फिर बारी दीपिका पादुकोण की आई। उनके पास ट्रुथ आया। इस पर सलमान खान ने उनसे पूछा कि आप चुपके से किस एक्टर को स्टॉक करती हैं। जिस पर अदाकारा ने कहा कि सलमान खान को। जिसे सुनकर सलमान खान हंस देते हैं।

दीपिका ने बताया सलमान कब कहां थे

सलमान खान बोलते हैं कि बताओं मुझे कब कहां स्टॉक किया। जिस पर दीपिका पादुकोण कहती हैं कि दो दिन पहले आप रियाद में थे। इसके एक दिन बाद आप गलैक्सी में थे। वो भी बताऊं की आप किसी के साथ थे। तब सलमान कहते हैं कि बता दों। जिस पर अदाकार हंस देती है और कुछ नहीं बोलती हैं।

ट्रुथ एंड डेयर गेम में सिद्धांत चतुर्वेदी के पास डेयर आता है। जिस पर वो अनन्या पांडे, राखी सावंत और राजीव के साथ रणवीर सिंह के फेमस सॉन्ग 'ततड़ ततड़' पर डांस कर के सबको खूब हंसाया।

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15 FINALE: हाय गर्मी गाने पर RAKHI SAWANT के पति का डांस देख छूटी SALMAN KHAN की हंसी

Bigg Boss 15 की ट्रॉफी छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से निकले Nishant Bhatt, टॉप 4 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 15 Finale: एक-दूजे को फूटी आंख नहीं सुहातीं ये 14 बिग बॉस कंटेस्टेंट, शक्ल तक से करती हैं नफरत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Religious Freedom Day: PK ही नहीं इन 5फिल्मों पर छिड़ा विवाद, कंट्रोवर्सी ने दिलाई सफलता
कितने साल के हैं Sunny Deol और क्या है उनका असली नाम, जानें कहां तक की है पढ़ाई?