TRP: अनुपमा के सामने फिर नहीं टिक पाए बिग बॉस और KBC, 50वें हफ्तें में भी लिस्ट से बाहर हैं दोनों शो

टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) ने एक बार फिर TRP की रेस में सबको पीछे छोड़ दिया है। बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा जारी 2020 के 50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में मिथुन की बहू के शो 'अनुपमा' ने एक बार फिर बाजी मार ली है। वहीं इस लिस्ट से एक बार फिर सलमान खान का बिग बॉस और अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति गायब है। 

मुंबई। टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) ने एक बार फिर TRP की रेस में सबको पीछे छोड़ दिया है। बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा जारी 2020 के 50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में मिथुन की बहू के शो 'अनुपमा' ने एक बार फिर बाजी मार ली है। वहीं इस लिस्ट से एक बार फिर सलमान खान का बिग बॉस और अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति गायब है। यहां तक कि इन दोनों शो को टॉप-5 में भी जगह नहीं मिली है। 

Madalsa Sharma Reveals If She Receives Any Hate For Playing The Second Wife  In Anupamaa - Filmibeat

Latest Videos

अनुपमा : 
रूपाली गांगुली और मदालसा के इस शो के हर एक एपिसोड को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। पिछले 6-7 हफ्ते से ये शो पहली पायदान पर ही टिका हुआ है। यह शो एक ऐसी हाउसवाइफ की कहानी है, जिसने अपनी पूरी जिंदगी परिवार के नाम कर दी। इसके बावजूद उसे सम्मान और परिवार का प्यार नहीं मिल सका।

कुंडली भाग्य : 
इस हफ्ते यह शो दूसरी पायदान पर है। इस शो में प्रीता और करण के हनीमून ट्रैक को लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं। इनके हनीमून के दौरान शो में कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।

इमली (Imlie)

इमली : 
स्टार प्लस के शो 'इमली' में आए दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस शो में आदित्य और मालिनी की शादी होने वाली है, जिसके चलते इमली बेहद परेशान है। 16 नवंबर से शुरू हुआ यह सीरियल इस हफ्ते टॉप- 3 में शामिल है।इस सीरियल में एक ग्रामीण लड़की और एक शहर के लड़के की कहानी है। सीरियल में अभिनेता गश्मीर महाजनी और एक्ट्रेस सुमबुल तौकीर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

गुम है किसी के प्यार में : 
स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी प्यार में' ने पिछले हफ्ते की ही तरह इस बार भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। इस हफ्ते इसे चौथा नम्बर मिला है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Will Dayaben return before Navratri  special episode? Deets inside | Tv News – India TV

तारक मेहता का उल्टा चश्मा :
दिशा वाकाणी के जाने के बाद से मेकर्स ने इस शो के दर्शकों को बांधे रखने के लिए खूब मेहनत की है और इस हफ्ते उनकी ये मेहनत रंग भी लाई है। इस हफ्ते ये कॉमेडी शो पांचवीं पायदान पर पहुंच गया है। वहीं कुमकुम भाग्य को इस बार टॉप-5 में जगह नहीं मिल पाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts