बिपाशा बसु की फिल्म की एक्ट्रेस हुई कोरोना पॉजिटिव, 5 दिन बाद रिलीज होनी है फिल्म

Published : Aug 09, 2020, 07:33 PM IST
बिपाशा बसु की फिल्म की एक्ट्रेस हुई कोरोना पॉजिटिव, 5 दिन बाद रिलीज होनी है फिल्म

सार

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की अपकमिंग मूवी 'डेंजरस' की एक्ट्रेस नताशा सूरी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। नताशा कुछ दिनों पहले ही मुंबई से पुणे गई थीं, जहां से लौटते ही उन्हें कमजोरी और बुखार जैसे कोरोना के लक्षण नजर आने लगे।

मुंबई। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की अपकमिंग मूवी 'डेंजरस' की एक्ट्रेस नताशा सूरी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। नताशा कुछ दिनों पहले ही मुंबई से पुणे गई थीं, जहां से लौटते ही उन्हें कमजोरी और बुखार जैसे कोरोना के लक्षण नजर आने लगे। एक्ट्रेस ने देरी ना करते हुए अपना कोविड टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई हैं। 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नताशा ने कहा, '6 दिन पहले मुझे कुछ जरूरी काम के सिलसिले में पुणे जाना पड़ा था। जब मैं वहां से लौटी तो मुझे अचानक कमजोरी महसूस होने लगी। इसके बाद मैंने तीन दिन पहले अपना टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मैं फिलहाल होम क्वारैंटाइन हूं।

नताशा ने बताया कि मुझे अब भी बुखार और कमजोरी है। मेरा इलाज चल रहा है। साथ ही मैं इम्यूनिटी बूस्टर भी ले रही हूं। मैं अपनी दादी और बहन के साथ रहती हूं इसलिए अब उनका भी टेस्ट होगा। बता दें कि नताशा सूरी की फिल्म डेंजरस 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। नताशा पहले इस फिल्म के प्रमोशन में शामिल होने वाली थीं, लेकिन अब नहीं जाएंगी।

बता दें कि अब तक बच्चन फैमिली के अलावा कनिका कपूर, किरण कुमार, करीम मोरानी, जोया मोरानी, शजा मोरानी, मोहिना सिंह, पार्थ समथान, रेचल व्हाइट समेत कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि ये सभी अब ठीक हो चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO