Happy Birthday Ranveer : 'एवेंजर्स' की टीम में शामिल हुए रणवीर, खुद फोटो शेयर करके सबको हंसाया

Published : Jul 06, 2022, 11:55 AM IST
Happy Birthday Ranveer : 'एवेंजर्स' की टीम में शामिल हुए रणवीर, खुद फोटो शेयर करके सबको हंसाया

सार

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हमेशा कुछ ऐसा करने पर यकीन रखते हैं जो दूसरे एक्टर्स नहीं करते। जहां दूसरे एक्टर्स ट्रोलर्स की ट्रोलिंग पर चिढ़ जाते हैं वहीं रणवीर ने अपने जुदा अंदाज से ट्रोलर्स का भी दिल जीत लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर अक्सर अपनी हरकतों से अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। दरअसल, रणवीर सिंह जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' के सेलेब्रिटी एपिसोड में नजर आएंगे। हाल ही में शो से उनका टीजर सामने आया जिसके बाद से वे मीम वर्ल्ड में छाए हुए हैं। अब एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वो मीम्स शेयर किए जिसमें यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे थे। ऐसा करके रणवीर ने मीम क्रिएटर्स के क्रिएटिव माइंड की तारीफ भी की और अपने अनोखे अंदाज में अपने ट्रोलर्स का दिल भी जीत लिया। आप भी डालिए इन मीम्स पर एक नजर...

यूजर्स बोले, 'अगर कहीं भी फिट हो जाते हो तो रणवीर हो तुम'
इन मीम्स में रणवीर को कहीं एक्शन करते हुए तो कहीं भागते हुए दिखाया गया है। एक यूजर ने 'एवेंजर्स' के स्टिल में उनकी दौड़ते हुई फोटो को फोटोशॉप करके लिखा, 'अपने बच्चों को बताऊंगा कि ये ही असली एवेंजर्स थे।' वहीं एक यूजर ने उनकी फोटो पर लिखा, 'जूता चुराने के बाद भागती सालियां।' इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो उनकी तुलना क्रिकेटर ऋषभ पंत से भी कर दी और कहा कि ऋषभ भी विकेट के पीछे इसी स्टाइल में खड़े रहते हैं। एक यूजर ने रणवीर का यही फोटो फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के क्लाइमैक्स सीन में फिट किया और लिखा, 'अगर कहीं भी फिट हो जाते हो तो रणवीर हो तुम।'

ट्रेलर में दीपिका के लिए फूल खोजते नजर आए रणवीर
बता दें कि रणवीर, बेयर ग्रिल्स के साथ जिस शो में नजर आएंगे उसका नाम 'रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' है। इसका ट्रेलर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर जारी किया गया है। इस ट्रेलर में रणवीर सर्बिया के जंगलों में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए एक दुर्लभ फूल खोज रहे हैं। यह शो 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।

करण जौहर और रोहित की फिल्मों में हैं बिजी
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर इन दिनों 'रॉक और रानी की प्रेम कहानी' के साथ-साथ 'सर्कस' की भी शूटिंग कर रहे हैं। जहां 'रॉक और रानी की प्रेम कहानी' को करण जौहर निर्देशित कर रहे हैं जो 6 साल बाद इस क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। वहीं 'सर्कस' का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। रणवीर उनके साथ इससे पहले 'सिंबा' में काम कर चुके हैं।

और पढ़ें...

64 साल पहले एमजी रामचंद्रन ने की थी 'पोन्नियन सेल्वन' बनाने की कोशिश, जानिए 28 साल में मणिरत्नम ने कैसे बनाई

500 वर्कर्स ने 4 महीने में तैयार की इस डकैत की दुनिया, 140 दिन शूटिंग-2.5 साल VFX वर्क के बाद तैयार हुई शमशेरा

'All of us are Dead' से लेकर ‘Thirty Nine’ तक, ये हैं इस साल अब तक के टॉप 5 कोरियन ड्रामा
 

PREV

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी