सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीरीज पर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाने के आरोप लगने के बाद अब इसे बैन करने के लिए सोशल मीडिया पर मांग तेज हो गई है। आम लोगों के साथ ही अब इसके लिए बीजेपी के कई नेता भी आगे आ रहे हैं।
मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीरीज पर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाने के आरोप लगने के बाद अब इसे बैन करने के लिए सोशल मीडिया पर मांग तेज हो गई है। आम लोगों के साथ ही अब इसके लिए बीजेपी के कई नेता भी आगे आ रहे हैं। कपिल मिश्रा, नरेंद्र कुमार चावला, गौरव गोयल और अलवर से सांसद योगी बालकनाथ समेत कई बीजेपी नेताओं ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर #BanTnadavNow जमकर ट्रेंड हुआ। दावा किया जा रहा है कि सीरीज में भगवान राम और शिव का मजाक उड़ाया गया है। साथ ही राष्ट्र विरोधी एजेंडे को बढ़ावा दिया गया है। दिल्ली में बीजेपी के लीडर कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया में लिखा- तांडव दलित विरोधी और हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपील की है कि सभी तांडव को बैन करने के लिए प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखें।
चंडीगढ भाजपा के प्रवक्ता गौरव गोयल ने लिखा- इस बार तांडव के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
दिल्ली भाजपा के नेता नरेंद्र कुमार चावला ने लिखा- यह ट्रेंड देखने के बाद मैं भी तांडव पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं।
अलवर से सांसद योगी बालकनाथ ने लिखा- मैं तांडव वेब सीरीज पर प्रतिबंध की मांग करता हूं।
बिहार में भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं प्रकाश जावड़ेकर से अपील करता हूं कि वे तुरंत एक्शन लें और 'तांडव' पर रोक लगाएं।"
अंबेडकरनगर से सासंद रहे हरिओम पांडेय ने लिखा- प्रकाश जावड़ेकर जी कृपया इस बकवास वेब सीरीज पर रोक लगाएं, जो युवाओं को गलत दिशा दिखा रही है और भारत के खिलाफ राष्ट्र विरोधी एजेंडा चला रही है।
आखिर क्यों हो रहा विवाद :
वेब सीरीज 'तांडव' शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान मजाकिया अंदाज में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शिव के रोल में ही जीशान अयूब गालियां दे रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा ने काम किया है।