'क्लास ऑफ 83' का ट्रेलर : भ्रष्टाचार और आतंकवाद को खत्म करने सिस्टम के खिलाफ नजर आए बॉबी देओल

बॉबी देओल की फिल्म 'क्लास ऑफ 83' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। फिल्म के ट्रेलर में बॉबी एक सख्त पुलिस वाले के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो भ्रष्टाचार और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सिस्टम के ही खिलाफ हो जाते हैं। अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए वो पांच लोगों की टीम को खड़ा करते है। शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनीं ये फिल्म 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2020 8:37 AM IST

मुंबई. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक के बाद एक कई शानदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसी कड़ी में बॉबी देओल की फिल्म 'क्लास ऑफ 83' भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में बॉबी दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से 'क्लास ऑफ 83' का ट्रेलर रिलीज किया है। 


एक सख्त पुलिसवाले बने बॉबी देओल
फिल्म के ट्रेलर में बॉबी देओल एक सख्त पुलिस वाले के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो भ्रष्टाचार और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सिस्टम के ही खिलाफ हो जाते हैं। अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए वो पांच लोगों की टीम को खड़ा करते है। शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनीं ये फिल्म 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।


बॉबी का डिजीटल डेब्यू
शाहरुख की इस फिल्म से बॉबी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में बॉबी के अलावा पुलकित सम्राट, अनूप सोनी, श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी लीड रोल में है। ये फिल्म सैय्यद युनुस हुसैन जैदी की इसी नाम पर लिखी किताब पर आधारित है, जिसका डायरेक्शन अतुल सबरवाल ने किया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद दमदार है।

Share this article
click me!