शूटिंग करते वक्त अचानक बेहोश हुए वरुण धवन, ये है वजह

Published : Jul 27, 2019, 05:46 PM IST
शूटिंग करते वक्त अचानक बेहोश हुए वरुण धवन, ये है वजह

सार

वरुण धवन इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की शूटिंग में बिजी हैं। मूवी की शूटिंग करने के दौरान एक्टर अचानक इसके सेट पर बेहोश हो गए।

मुंबई. वरुण धवन इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की शूटिंग में बिजी हैं। मूवी की शूटिंग करने के दौरान एक्टर अचानक इसके सेट पर बेहोश हो गए। जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार थे लेकिन फिर भी वे लगातार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। क्योंकि उन्हें 26 जुलाई तक फिल्म की शूटिंग खत्म करनी थी।

लो ब्लड प्रेशर थी वजह

वरुण के बेहोश होते ही फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया। जिसके बाद पता कि वे लो ब्लड प्रेशर की वजह से बेहोश हो गए थे। डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह भी दी। जिसके बाद रेमो ने 2 दिन के लिए शूटिंग रोक दी।

डबल शिफ्ट में कर रहे हैं काम 

रिपोर्ट्स के मुताबिक,वरुण धवन एक दिन के रेस्ट के बाद सेट पर वापस लौट आए। एक्टर ने डायरेक्टर रेमो से कहा कि वे डबल शिफ्ट में काम करेंगे। जिसके वरुण गुरुवार को दोपहर 1 बजे सेट पर गए और शुक्रवार सुबह 7 बजे तक काम किया।

फिल्म में ये भी आएंगे नजर

'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में वरुण के अलावा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म 2020 में 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?