करिश्मा कपूर ने इतने करोड़ में बेचा अपना 1610 स्क्वेयर फीट अपार्टमेंट, भरी लाखों की स्टैम्प ड्यूटी

Published : Jan 16, 2021, 04:26 PM ISTUpdated : Jan 16, 2021, 04:32 PM IST
करिश्मा कपूर ने इतने करोड़ में बेचा अपना 1610 स्क्वेयर फीट अपार्टमेंट, भरी लाखों की स्टैम्प ड्यूटी

सार

कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी करिश्मा ने मुंबई के खार इलाके में 10वीं मंजिल का अपार्टमेंट बेच दिया है।  रिपोर्ट के मुताबिक 1610 वर्ग फीट के अपार्टमेंट की बिक्री 24 दिसंबर को दर्ज की गई थी, इसके लिए उन्होंने 20.22 लाख रुपए का स्टैंप शुल्क भरा था। उन्होंने अपना एक फ्लैट 10.11 करोड़ रुपए में बेचा है, जिसके बाद करिश्मा उन सेलेब्रिटीज में शामिल हो गई हैं, जो स्टैंप ड्यूटी में कटौती के बाद घर बेचकर फायदा ले रहे हैं।

मुंबई. करिश्मा कपूर (karisma kapoor) भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन वे लाइमलाइट में बनी रही है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक बार फिर करिश्मा सुर्खियों में है। वह किसी फिल्म या सीरीज को लेकर चर्चा में नहीं आई ल्कि अपने एक फ्लैट को बेचने के लिए खबरों में बनी हुई है। करिश्मा और उनकी मां बबीता कपूर (babita kapoor) ने मुंबई में अपना एक फ्लैट 10.11 करोड़ रुपए में बेचा है, जिसके बाद करिश्मा उन सेलेब्रिटीज में शामिल हो गई हैं, जो स्टैंप ड्यूटी में कटौती के बाद घर बेचकर फायदा ले रहे हैं। 


कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी करिश्मा ने मुंबई के खार इलाके में 10वीं मंजिल का अपार्टमेंट बेच दिया है।  रिपोर्ट के मुताबिक 1610 वर्ग फीट के अपार्टमेंट की बिक्री 24 दिसंबर को दर्ज की गई थी, इसके लिए उन्होंने 20.22 लाख रुपए का स्टैंप शुल्क भरा था। उनका ये अपार्टमेंट, मुंबई के पश्चिमी खार के रोज क्वीन में था, जहां इसके साथ दो कार पार्किंग भी मिल रही है। इस फ्लैट को आभा दमानी ने खरीदा है।


हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्स ने नए अपार्टमेंट खरीदना शुरू किए हैं क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने स्टैंप ड्यूटी शुल्क में भारी कटौती की थी। जाह्नवी कपूर ने मुंबई के जुहू में 39 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी। जाह्नवी ने इसके लिए 78 लाख रुपए की स्टैंप ड्यूटी का भुगतान किया। उन्होंने बिल्डिंग के 14वें, 15वें और 16वें यानी 3 फ्लोर खरीद लिए हैं, जहां वो अपना आशियाना बनाएंगी।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़