
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से दुनियाभर में लोग दहशत भरी जिंदगी जी रहे हैं। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं और कईयों की तो मौत भी हो चुकी है। भारत में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं, शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) भी अपनी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 (hungama 2) की शूटिंग करने मनाली पहुंच गई हैं। शूटिंग के दौरान सभी प्रीकॉशन्स को ध्यान में रखा जा रहा है। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर बूमरैंग भी शेयर की है। वैसे, आपको बता दें कि शिल्पा अपनी 8 महीने की बेटी को घर पर छोड़कर शूटिंग करने पहुंची है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
शिल्पा ने बूमरैंग शेयर करते हुए लिखा- पहले दिन रोल करने से पहले सेट पर हंगामा। सैनिटाइजेशन किया जा रहा, क्योंकि सुरक्षा पहले आती है। #shootready #safetyfirst #outdoorshoots #teamgoals #manali #actormode #workmode #hungama2. वीडियो में शिल्पा अपने हाथ सैनिटाइज कर रही हैं। वहीं कुछ लोग उनका मेकअप कर रहे हैं तो एक इंसान उनका टेम्परेचर चैक कर रहा है। इस दौरान शिल्पा कुर्सी पर बैठी हुई हैं। हालांकि उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा है।
मनाली में शूटिंग
जब शिल्पा शूटिंग के लिए जा रही थीं तो उन्होंने एयरपोर्ट से अपनी फोटो शेयर की। फोटो में वे परेश रावल सहित फिल्म की अन्य कास्ट और क्रू के साथ नजर आईं। शिल्पा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- कोविड टेस्ट हो गया। मास्क लगा लिया। अब हम जा रहे। अब मनाली में थोड़ा हंगामा करने का समय है।
2003 में आई थी हंगामा
बता दें कि फिल्म हंगामा 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी प्रियदर्शन ने बनाया था। फिल्म हंगामा में अक्षय खन्ना, रिमी सेन, आफताब, परेश रावल और राजपाल यादव लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई थी। बात शिल्पा के वर्कफ्रंट की करें तो वे रियलिटी शोज डांस प्लस, सुपर डांस, नच बलिए आदि में नजर आ चुकी हैं।