'ब्वॉयज लॉकर रूम' पर भड़के बॉलीवुड सेलेब्स, एक एक्ट्रेस बोली- अब तो डेटा भी है फ्री

Published : May 06, 2020, 12:48 PM IST
'ब्वॉयज लॉकर रूम' पर भड़के बॉलीवुड सेलेब्स, एक एक्ट्रेस बोली- अब तो डेटा भी है फ्री

सार

'ब्वॉयज लॉकर रूम' मामला इंस्टाग्राम पर एक प्राइवेट चैट ग्रुप के स्क्रीनशॉट लीक होने के बाद 'ब्वॉयज लॉकर रूम' हेडलाइन्स में है। दिल्ली के कुछ टीनेज लड़कों के इस सोशल मीडिया ग्रुप में लड़कियों का गैंगरेप करने का प्लान बनाया जा रहा था।

मुंबई. दिल्ली के 'ब्वॉयज लॉकर रूम' की घटना ने सभी को शॉक्ड कर दिया है। अब इस मामले को लेकर तमाम स्टार्स ने अपने-अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। इस मामले को लेकर सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, सिद्धांत चतुर्वेदी और रिचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपनी हैरानी और चिंता जाहिर की है।

'ब्वॉयज लॉकर रूम' पर भड़के बॉलीवुड सेलेब्स 

बॉलिवुड सेलेब्स ने भी इस मामले पर चिंता के साथ गुस्सा जाहिर किया है। अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर इस मामले को लेकर पैरेंट्स को दोष देते हुए लिखा, 'पैरंट्स की लापवरवाही है।' वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी ने बॉयज/ गर्ल्स लॉकर रूम को सारे वायरस से खतरनाक बताया है।

 

रिचा चड्ढा ने भी की पोस्ट 

रिचा चड्ढा ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि लोग सेक्स एजुकेशन को लेकर नाक-भौं सिकोड़ने लगते हैं। टीनेजर पॉर्न को सेक्स एजुकेशन समझ रहे हैं। अब तो डेटा भी फ्री है। यह उनके लिए बेहद खतरनाक है।

फांसी नहीं मानसिकता बदलने की है जरूरत

इसके साथ ही स्वरा भास्कर ने छोटी उम्र के लड़कों के गैंगरेप प्लान पर चिंता जताई है और कहा है कि रेपिस्ट को फांसी देना काफी नहीं बल्कि वो मानसिकता बदलनी होगी जो उन्हें रेपिस्ट बनाती है।

क्या है 'ब्वॉयज लॉकर रूम' मामला इंस्टाग्राम पर एक प्राइवेट चैट ग्रुप के स्क्रीनशॉट लीक होने के बाद 'ब्वॉयज लॉकर रूम' हेडलाइन्स में है। दिल्ली के कुछ टीनेज लड़कों के इस सोशल मीडिया ग्रुप में लड़कियों का गैंगरेप करने का प्लान बनाया जा रहा था। इसमें उनके बारे में गंदी बातें और आपत्तिजनक तस्वीरें होने की बात भी सामने आई है। चैट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होते ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इस ग्रुप को लेकर पुलिस भी एक्टिव हो गई है और जांच भी शुरू कर दी है। 
 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी