महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत में स्थित N.D. स्टूडियो में भीषण आग लग गई। यहां फिल्म जोधा-अकबर का सेट बना था। इसका एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। यह स्टूडियो नामचीन आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का है। देसाई ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम जैसी बड़ी फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन किया है। मौके पर मौजूद तहसीलदार इरेश चप्पलवार ने बताया कि आग दोपहर 12 बजे के आसपास लगी थी। मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची थीं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत में स्थित N.D. स्टूडियो में भीषण आग लग गई। यहां फिल्म जोधा-अकबर का सेट बना था। इसका एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। यह स्टूडियो नामचीन आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का है। देसाई ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम जैसी बड़ी फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन किया है। मौके पर मौजूद तहसीलदार इरेश चप्पलवार ने बताया कि आग दोपहर 12 बजे के आसपास लगी थी। मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची थीं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। खालापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विभूते ने बताया कि आग पर काबू कर लिया गया है, लेकिन इससे सेट को बड़ा नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में इसकी वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।
आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...
#शिल्पा शेट्टी के पति, सास-ससुर और बच्चों को हुआ कोरोना :
कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर आम लोगों के साथ ही कई सेलेब्स को भी चपेट में ले चुकी है। कई सेलेब्रिटी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर के सभी लोग और स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है। शिल्पा ने लिखा- पिछले 10 दिन हमारे परिवार के लिए बेहद कठिन रहे हैं। मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद समीशा, वियान, मेरी मां और अब राज। ये सभी गाइडलाइंस के मुताबिक अपने-अपने कमरों में आइसोलेट हैं और डॉक्टर की सलाह फॉलो कर रहे हैं। हमारे घर के 2 स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। शिल्पा ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। शिल्पा ने बताया कि भगवान की कृपा से सभी लोग रिकवर हो रहे हैं। मेरा टेस्ट निगेटिव आया है। नियमों के मुताबिक सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। आप सभी के प्यार और सहयोग का शुक्रिया और अपनी दुआओं में हमें याद रखें। बता दें कि शिल्पा की फैमिली से पहले दूसरी लहर में आमिर खान, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, अर्जुन रामपाल, भूमि पेडनेकर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट आशीष विद्यार्थी, आशुतोष राणा और उनका परिवार, सतीश कौशिक, मनोज बाजपेयी जैसे कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
#सितारवादक देबू चौधरी के बाद बेटे का भी कोरोना से निधन :
कोरोना वायरस के चलते अब तक कई सेलेब्स अपनी जान गंवा चुके हैं। खबरों के मुताबिक, मशहूर सितार वादक प्रोफेसर प्रतीक चौधरी का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुवार देर रात ढाई बजे अंतिम सांस ली। वह कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे। 1 मई को इनके पिता डेबू चौधरी का निधन हुआ था। शुक्रवार को जान गंवाने वाले प्रतीक चौधरी की पत्नी रूना व 4 साल की बेटी रयाना भी संक्रमित हैं। इससे पहले 1 मई को मशहूर सितारवादक पंडित देवब्रत चौधरी का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उनके बेटे प्रतीक चौधरी ने ही उनकी मौत की जानकारी ट्वीट कर दी थी। सोशल मीडिया पर लोग प्रोफेसर प्रतीक चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
#मशहूर संगीतकार वनराज भाटिया का 93 की उम्र में निधन :
प्रसिद्ध संगीतकार वनराज भाटिया का शुक्रवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। वो 93 साल के थे। श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले वनराज भाटिया देश के पहले संगीतकार रहे, जिन्होंने कमर्शियल फिल्मों के लिए अलग से संगीत रचने की शुरुआत की। काफी अरसे से बीमार चल रहे संगीतकार वनराज भाटिया ने शुक्रवार सुबह दक्षिण मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। भाटिया को 1988 में टेलीविजन पर रिलीज हुई फिल्म ‘तमस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है। इसके अलावा सृजनात्मक व प्रयोगात्मक संगीत के लिए 1989 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया था। भारत सरकार ने उन्हें 2012 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। वनराज भाटिया ‘मंथन’, ‘भूमिका’, ‘जाने भी दो यारों’, '36 चौरंगी लेन’ और ‘द्रोहकाल’ जैसी फिल्मों से पॉपुलनर हुए।
#जून तक के लिए टला कपिल शर्मा का शो :
जनवरी के आखिरी हफ्ते में ऑफएयर हुए 'द कपिल शर्मा शो' का इस महीने (मई में) कमबैक होना था। लेकिन अब ये प्लान पोस्टपोन हो गया है। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल चैनल ने शो को जून महीने तक के लिए टाल दिया है। सूत्र बताते हैं- जनवरी में शो के ऑफएयर होने की वजह बॉलीवुड एक्टर्स का न मिलना था। थिएटर में फिल्में रिलीज नहीं हो रहीं, जिसकी वजह से बॉलीवुड एक्टर्स अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो पर नहीं आ रहे थे। कुछ हफ्तों तक वेब सीरीज या टीवी एक्टर्स के साथ मेकर्स ने काम चलाया। लेकिन इससे शो की टीआरपी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। इस वजह से मेकर्स ने ब्रेक लेने का फैसला लिया।
#डेली वेजेस वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए आदित्य चोपड़ा :
कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते फिल्म इंडस्ट्री थम-सी गई है। पिछली बार की तरह इस बार भी आदित्य चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के हजारों दिहाड़ी कामगारों के खातों में सीधे तौर पर पैसे डालकर उनकी मदद करेंगे। कामगारों की मदद करने के इरादे से 'यश चोपड़ा साथी इनिशिएटिव' लॉन्च किया है। यश चोपड़ा फाउंडेशन इस पहल के तहत इंडस्ट्री की महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के खाते में 5000 रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर करेगा। इसके अलावा फाउंडेशन की तरफ से हर वर्कर की फैमिली को पूरे एक महीने के लिए राशन किट भी दिया जाएगा। यह राशन किट फाउंडेशन के पार्टनर NGO 'यूथ फीड इंडिया' के माध्यम से वितरित किया जाएगा। यशराज फिल्म्स (YRF) की यह मदद हासिल करने के लिए जरूरतमंद लोग वेबसाइट https://yashchoprafoundation.org पर जाकर एक ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया के माध्यम से तुरंत आवेदन भी कर सकते हैं।
#अनुपम खेर को न्यूयॉर्क में मिला बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड :
कई विदेशी फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके अनुपम खेर को अब अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल (NYCIFF) में बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें उनकी शॉर्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थ डे' (Happy Birthday) के लिए दिया गया है। बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिलने पर अनुपम खेर ने कहा- इतने बड़े सम्मान के लिए न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आभार। यह सम्मान की बात है कि इस फिल्म फेस्टिवल में मुझे बेस्ट एक्टर चुना गया। इसका पूरा क्रेडिट 'हैप्पी बर्थडे' की पूरी टीम, मेरी को-स्टार अहाना कुमरा को जाता है। डायरेक्टर प्रसाद कदम, स्टोरी राइटर, प्रॉडक्शन टीम और सभी का बहुत शुकिया।
#कोरोना को देखते हुए फिल्म-टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर लगी रोक :
भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। कोरोना वायरस तेजी के साथ लोगों की जान ले रहा है। कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन लगा है तो कई जगह कम पाबंदियां लगाई गई हैं। मुंबई में लॉकडाउन लगने के कारण एक बार फिर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को झटका लगा है। शूटिंग पूरी तरह से रुक गई है। ऐसे में मेकर्स और प्रोड्यूसर्स ने दूसरे राज्य या शहर में जाकर शूटिंग करने का निर्णय लिया था। अब एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा (ईएसजी) ने फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी है। उनका कहना है कि राज्य में कोविड-19 के केसेस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
#महेश बाबू की हीरोइन बन सकती श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर :
साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'SSMB28' में जान्हवी कपूर की एंट्री हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास ने एक्ट्रेस को अप्रोच किया है और वे जल्दी ही उन्हें कहानी सुनाएंगे। माना जा रहा है कि जान्हवी इस फिल्म के लिए हां कर सकती हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस की रेस में पूजा हेगड़े भी शामिल हैं। जान्हवी को 2017 में महेश बाबू के साथ डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास की फिल्म 'स्पाइडर' ऑफर हुई थी। लेकिन तब उन्होंने यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया था कि उनके लिए बड़ी फिल्में साइन करना फिलहाल जल्दबाजी होगा।
#मार्वल स्टूडियोज की फिल्म में दिखेंगे बॉलीवुड एक्टर हरीश पटेल :
80 और 90 के दशक की कई फिल्मों में बतौर विलेन काम कर चुके एक्टर हरीश पटेल मार्वल स्टूडियोज की अगली हॉलीवुड फिल्म 'एटरनल्स' में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म के प्रोमो में उनकी झलक देखने को मिली। इसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें 1998 में आई फिल्म 'गुंडा' में उनके किरदार इबु हटेला से याद कर रहे हैं। जब हरीश से हॉलीवुड फिल्म को लेकर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा- आपने टीजर में जिस इंसान को देखा, वह मैं हूं। मैं बस यह कन्फर्म कर सकता हूं। लेकिन 'एटरनल्स' के बारे में कुछ भी बोलने की मुझे इजाजत नहीं है।