Big Update: दीपिका पादुकोण ने शेयर की बचपन की तस्वीर, खुद को बताया इंदिरा नगर की गुंडी

Published : Apr 10, 2021, 09:31 AM ISTUpdated : Apr 10, 2021, 06:40 PM IST
Big Update: दीपिका पादुकोण ने शेयर की बचपन की तस्वीर, खुद को बताया इंदिरा नगर की गुंडी

सार

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है।  इस फोटो में दीपिका बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। ये तस्वीर तब की है, जब वो महज सालभर की रही होंगी। फोटो में दीपिका ने स्वेटर के साथ सिर पर टोपी और पैरों में मोजे पहने हुए हैं। दीपिका का एक हाथ उनके मुंह में है और वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- इंदिरा नगर की गुंडी हूं मैं।

मुंबई. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है।  इस फोटो में दीपिका बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। ये तस्वीर तब की है, जब वो महज सालभर की रही होंगी। फोटो में दीपिका ने स्वेटर के साथ सिर पर टोपी और पैरों में मोजे पहने हुए हैं। दीपिका का एक हाथ उनके मुंह में है और वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- इंदिरा नगर की गुंडी हूं मैं। दीपिका के बचपन की इस फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- अरे किसका बच्चा खो गया ये? वहीं, एक और यूजर ने लिखा- बेबी पादुकोण बचपन में कितनी क्यूट थी। 

आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े बिग अपडेट...


#एक्टर सतीश कौल का कोरोना से निधन : 
टीवी एक्टर सतीश कौल का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में इंद्र का किरदार निभाने वाले सतीश कौल कोरोना से संक्रमित थे। इस बात की पुष्टि खुद उनकी बहन सुषमा ने की। पिछले दिनों खबर आई थी कि सतीश कौल की हालत बहुत अच्‍छी नहीं है। हालांकि, ऐसी खबरें भी आई थीं कि वो वृद्धाश्रम में हैं। इसके बाद खुद सतीश कौल ने बताया था कि वह लुध‍ियाना में एक किराए के घर में रह रहे हैं। सतीश कौल साल 2011 में ही मुंबई से पंजाब आ गए थे। 2015 में उनके कूल्‍हे ही हड्डी फ्रैक्‍चर हो गई थी। वह करीब ढाई साल अस्‍पताल में बिस्‍तर पर रहे थे। 

#वाजिद खान की पत्नी ने हाईकोर्ट के फैसले पर जताई खुशी:
म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan) बीते साल जून में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। वाजिद के निधन के कुछ महीनों बाद उनकी पत्नी कमलरुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कहा था उनके ससुरालवालों ने उन पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दवाब डाला था। अब कमलरुख ने बॉम्बे हाईकोर्ट को उनके पति वाजिद की सम्पत्ति को सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया कहा है, जिससे उनके बच्चों को अपनी सम्पत्ति मिल पाएगी। कमलरुख ने सोशल मीडिया पर बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑर्डर की एक फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा- आखिरकार न्याय का पहिया घूमने लगा है। हाईकोर्ट ने ये सुनिश्चित किया है कि वाजिद की सम्पत्ति सुरक्षित है और उनके परिवार को निर्देश दिए हैं कि उनकी सारी सम्पत्ति के बारे में बताए। अपने बच्चों के हक लेने के एक स्टेप पास पहुंच गए हैं। हाईकोर्ट को आभार।


#अजय देवगन ने रोकी फिल्म 'मेडे' की शूटिंग
कोरोना के बढ़ते मामलों ने अब बॉलीवुड के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है। कुछ फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। वहीं, कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कई मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग रोकने का फैसला लिया है। कुछ ऐसा ही फैसला अजय देवगन ने अपनी फिल्म मईडे के लिए ले लिया है। अजय के डायरेक्शन में बन रही फिल्म मेडे की शूटिंग दिसंबर में शुरू हो गई थी। समय के साथ फिल्म की शूटिंग के कई मेजर पोर्शन शूट कर लिए गए हैं। फिल्म के आखिरी शेड्यूल के लिए टीम को 3 दिन के लिए अप्रैल के आखिरी में दोहा जाना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए अजय ने दोहा के शेड्यूल को रोक दिया है। 


#खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट
फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी अपने अपकमिंग सीजन को लेकर चर्चा में है। हाल ही में कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक नया अपडेट हुआ है। सीजन 11 में बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य का नाम भी शामिल हो गया है। खबर थी कि राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए में हिस्सा लेंगे। हालांकि, राहुल ने रोहित शेट्टी के टीवी शो खतरों के खिलाड़ी करने का फैसला किया है। सूत्रों की मानें तो मेकर्स अभी भी खतरों के खिलाड़ी की कंटेस्टेंट लिस्ट को अंतिम रूप देने और फेमस सेलेब्स को अप्रोच करने की प्रक्रिया में हैं। इस सीजन में डीजे वाले बाबू की सिंगर आस्था गिल, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली शो में दिखाई देंगे।


#विवादों में एकता कपूर की वेब सीरिज
एकता कपूर (Ekta Kapoor) की ऑल्ट बालाजी और जी5 पर जल्द आने वाली वेब सीरीज His Story का पहला पोस्टर लॉन्च होते ही विवादों में घिर गया है। 2015 में रिलीज हुई फिल्म LOEV के मेकर्स ने हिज स्टोरी के पोस्टर को अपनी फिल्म की पोस्टर की हूबहू नकल बताया है और ऑल्ट बालाजी और जी5 पर‌ आरोप लगाए हैं। दरअसल, इस पोस्टर विवाद के बाद ऑल्ट बालाजी ने एक बयान जारी कर अपनी सफाई पेश की है और जानबूझकर इस तरह की हरकत करने से साफ इनकार किया है। वहीं, फिल्म LOEV की तरह ही एकता कपूर की नई वेब सीरीज भी दो लड़कों के समलैंगिक संबंधों पर आधारित हिच स्टोरी का पहला पोस्टर शुक्रवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर जारी हुआ LOEV के आर्ट डायरेक्टर जहान बख्शी‌ ने सोशल मीडिया पर लिखा- LOEV के इस पोस्टर को @TalkPigeonCo ने‌ डिजाइन और इसका इलस्ट्रेशन रोहन पोरे ने किया था। हमने अपनी फिल्म‌ के पोस्टर को बनाने में महीनों का वक्त लगाया था। किसी भी फिल्म के लिए पोस्टर पर बहुत समय/पैसा लगाना मुश्किल काम होता है। ऐसे में एक ऐसा स्टूडियो, जिसके पास ओरिजनल डिजाइन को‌ कमीशन करने‌ की सहूलियत है, ने चोरी करने का‌ विकल्प चुना। अफसोस।


#अमिताभ बच्चन ने सुझाया नीना गुप्ता का नाम
पिछले दिनों खबर आई थी कि नीना गुप्ता डायरेक्टर विकास बहल की अपकमिंग फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाएंगी। जबकि रश्मिका मंदाना दोनों की बेटी की भूमिका में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो खुद अमिताभ ने फिल्म में उनकी पत्नी के रोल के लिए नीना का नाम सुझाया था। सूत्रों की मानें तो बच्चन साहब अपने अपोजिट कोई फ्रेश को-एक्ट्रेस चाहते थे। उन्होंने बधाई हो में नीना गुप्ता का करियर चेंजिंग परफॉर्मेंस देखा था और तभी तय कर लिया था कि जल्दी ही वे उनकी को-स्टार होंगी।


#ऑस्कर के बाद बाफ्टा अवॉर्ड्स पेश करेंगी प्रियंका चोपड़ा
ऑस्कर के बाद प्रियंका चोपड़ा एक और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स यानी बाफ्टा अवॉर्ड्स को प्रेजेंट करने जा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- इस रविवार को बाफ्टा अवॉर्ड्स पेश करने को लेकर सम्मानित और एक्साइटेड महसूस कर रही हूं। ये अवॉर्ड्स 10 और 11 अप्रैल को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में होंगे। प्रियंका बीते कुछ समय से लंदन में ही हैं। वे वहां अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म मैट्रिक्स 4 की शूटिंग कर रही हैं। 


#तापसी ने कंगना को कहा थैंक्यू 
कंगना रनोट और तापसी पन्नू दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणी करती रहती है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर होने वाली नोक झोंक के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तापसी, कंगना को मंच पर थैंक्यू कहती नजर आ रही हैं। ये वीडियो देखने के बाद कंगना खुद को रोक नहीं पाईं और वीडियो के साथ ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे दिया। तापसी को उनकी फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड 2021से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद तापसी ने स्टेज पर स्पीच दी और कुछ लोगों को थैंक्यू कहा। तापसी की लिस्ट में दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर, विद्या बालन के साथ कंगना रनोट का नाम भी शामिल था। कंगना ने लिखा- शुक्रिया तापसी, फिल्मफेयर अवॉर्ड की तुम हकदार हो। तुमसे ज्यादा इसे कोई डिजर्व नहीं करता।


#अमेरिकी रैपर DMX का निधन
अमेरिकी रैपर और एक्टर अर्ल सीमन्स, जिन्हें डीएमएक्स या डार्क मैन एक्स के नाम से जाना जाता है का शुक्रवार को निधन हो गया। DMX के निधन की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वे 50 साल के थे। उन्हें शुक्रवार की देर शाम ड्रग ओवरडोज की वजह से हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।


#हुमा कुरैशी 'महारानी'
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव एप का नया शो महारानी जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसमें हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आएंगी। महारानी के मेकर्स ने शो का टीजर रिलीज किया है। टीजर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसमें हुमा कुरैशी को रातों-रात प्रदेश की मुख्यमंत्री बनते देखा जा सकता है। वेब सीरीज काल्पनिक होने के साथ-साथ असल जीवन से भी प्रेरित है। इस वेब सीरीज में हुमा रानी भारती की भूमिका निभा रही है, जिनकी किस्मत रातों-रात बदल जाती है। टीजर से पता चलता है कि हुमा एक हादसे के बाद घर की किचिन से सीधे राजनीति के दलदल में उतरेंगी, जहां उनके सामने कई चुनौतियां होगी। इन चुनौतियों का सामना हुमा कैसे करेंगी, यह शो के दौरान देखने को पता चलेगा।


#पिता इरफान खान का अवॉर्ड लेते फूट-फूटकर रोने लगा बेटा
हाल ही में आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड्स में इरफान खान के सिनेमा में योगदान की सराहना की गई और उनके बेटे बबिल ने फिल्मफेयर अवॉर्ड लेने पहुंचे। इरफान के सिनेमा में योगदान को याद दिलाते हुए एक विशेष मोंटाज प्ले किया गया और वीडियो को देखते हुए उनके बेटे बाबिल की आंखों से आंसू छलक पड़े। दिल दहला देने वाला वीडियो कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया था, लेकिन अब डिलीट कर दिया गया है। फिल्मफेयर ट्रॉफी लेने के बाद बाबिल ने कहा- मैंने कोई भाषण तैयार नहीं किया। मैं बहुत आभारी हूं कि आप लोगों ने मुझे स्वीकार किया, मुझे बहुत गर्मजोशी और प्यार दिया। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि आप और मैं मिलकर यह यात्रा करेंगे। हम सिनेमा और कला को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे, मैं आपसे वादा करता हूं।


#अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना पिछले कुछ समय से अलग-अलग अंदाज से दर्शकों के सामने खुद को पेश कर रहे हैं। इस बार वह डिजीटल प्लेटफॉर्म पर भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। अक्षय को जल्द ही जी5 की अगली वेब सीरीज में नजर आएंगे। जी5 ने स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक का भी ऐलान किया है। निर्माताओं ने एक विशेष टास्क फोर्स अधिकारी के रूप में कलाकारों की टोली में अक्षय खन्ना को शामिल किया है। फिल्म पर काम करने के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा- परम बलिदान की शपथ लिए बिना वर्दी पहनने में सक्षम होना। यह एक ऐसा प्रिविलेज है जो केवल एक एक्टर को ही दिया जाता है। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट
National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में