Bollywood Update: कोरोना से मुकेश खन्ना की बड़ी बहन की मौत, दिल्ली में नहीं मिल सका ICU बेड

एक दिन पहले मुकेश खन्ना की मौत की झूठी खबर ने लोगों को परेशान कर दिया था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही टीवी के भीष्म पितामह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, दिल्ली में रहने वाली मुकेश खन्ना की बड़ी बहन कमल कपूर कोरोना से जंग हार गईं। इस बात की जानकारी मुकेश ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। उन्होंने लिखा- सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं।

मुंबई. एक दिन पहले मुकेश खन्ना की मौत की झूठी खबर ने लोगों को परेशान कर दिया था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही टीवी के भीष्म पितामह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, दिल्ली में रहने वाली मुकेश खन्ना की बड़ी बहन कमल कपूर कोरोना से जंग हार गईं। इस बात की जानकारी मुकेश ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। उन्होंने लिखा- सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 62 साल के मुकेश की बड़ी बहन को 12 दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ था। वे रिकवर कर गईं थीं। लेकिन एक दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। जब उन्हें दोबारा हॉस्पिटल ले जाया गया तो कहीं भी आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं हो सका। जिसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

 

आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...

इंटरनेशनल नर्स डे पर अभिषेक बच्चन ने नर्सों को किया सलाम : 
कोरोना दूसरी लहर ने सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को खुद का बचाव रखने का मैसेज दे रहे हैं। वहीं, देश के हेल्थ वर्कर भी इस महामारी में लोगों की मदद कर रहे हैं। आज यानी 12 मई को पूरे देश में इंटरनेशनल नर्स डे मनाया जा रहा है। अभिषेक बच्चन ने सभी हेल्थ वर्कर्स के लिए अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें सैल्यूट किया है। अभिषेक ने लिखा- कोविड-19 से लड़ने के लिए नर्सों को उनके प्रयासों और उत्साहपूर्ण काम करने वाली शक्ति को सैल्युट है। नर्सों ने लंबे समय तक काम करके और अपने मरीजों की सुरक्षा के लिए अपने जीवन को खतरे में डालकर मानवता को सबसे ऊपर रखा है। मैं इन सभी को सलाम करता हूं। हम हमेशा आपके कर्जदार रहेंगे।

 


कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए अनिल कपूर
कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है। आमजन दवाइयों, ऑक्सीजन, बेड और आईसीयू के लिए भटक रहे हैं तो सेलेब्स भी इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कोरोना ने भारत की बड़ी आबादी को अपनी चपेट में लिया है और दिन-प्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए विदेशी मदद के अलावा कई निजी संस्थान, एनजीओ और बॉलीवुड सेलेब्स भी लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं। अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान के बाद अब अनिल कपूर ने एक फार्मा कंपनी के साथ हाथ मिलाते हुए एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि इस नेक काम के लिए मैंने मैनकाइंड फार्मा से हाथ मिलाया है। ऐसे कठिन समय में मैनकाइंड फार्मा लगातार समाज की सहायता के लिए आगे आ रही है और अपनी क्षमता के मुताबिक मदद कर रही है।
 


#महाभारत के भीष्म पितामहा बोले- मैं ठीक हू
टीवी शो शक्तिमान और महाभारत से घर-घर पॉपुलर हुए एक्टर मुकेश खन्ना के निधन की खबरें सामने आई। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैली कि मुकेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं रहे। कई लोग इस खबर को शेयर भी करने लगे। इन खबरों का खंडन करने के लिए खुद मुकेश को सामने आना पड़ा। मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने निधन की अफवाहों पर एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने अपने निधन की खबरों का खंडन किया है और वीडियो के कैप्शन में लिखा- मैं पूरी तरह से ठीक हूं। इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को पकड़ कर मारना चाहिए। आप सब की दुआ से और भगवान की दया से मैं स्वस्थ हूं। अपना ध्यान रखें। इसके पहले रामायण में रावण का रोल करने वाले अरविंद त्रिवेदी, मीनाक्षी शेषाद्री और संगीतकार लकी अली के निधन की खबरें भी उड़ चुकी है।
 


#सोनू सूद ने चीन के बाद फ्रांस से ली मदद, मंगाए ऑक्सीजन प्लांट्स
कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स लोगों के सपोर्ट में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की देखने को मिल रही है। सोनू सूद ने पहले चीन की मदद से भारत तक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मंगाए और अब उन्होंने देशवासियों की मदद करने के लिए फ्रांस से भी ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाए हैं। सोनू ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए कई सारे ऑक्सीजन प्लांट्स मंगाए गए हैं। इससे देशभर में जो ऑक्सीजन की शॉर्टेज है उसका समाधान मिल जाएगा। सब कुछ समय से हो जाएगा। हम देख रहे हैं कि कई लोगों को ऑक्सीजन की कमी की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन ऑक्सीजन सिलेंडर्स को ऐसे ही हॉस्पिटल्स तक नहीं पहुंचाया जाएगा बल्कि इसे पूरी तरह से भरकर दिया जाएगा।


#सलमान खान बनाएंगे राधे का सीक्वल
सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी ये फिल्म इसी हफ्ते ईद के खास मौके यानी 13 मई को रिलीज होने जा रही है। मीडिया इंटरेक्शन के दौरान सलमान से 'राधे' को लेकर कई सवाल पूछे गए। ऐसे में उनसे फिल्म के सीक्वल और 'राधे' की 'वांटेड' से तुलना को लेकर भी सवाल किए गए। उन्होंने साफ कहा कि 'राधे' वांटेड का सीक्वल नहीं हैं। इस फिल्म में केवल कैरेक्टर का नाम 'राधे' है और वो केरल का है और एक पुलिस वाला है। फिल्म में कमिटमेंट वाला डायलॉग जरूर है लेकिन वो भी अलग अंदाज में है। सलमान ने कहा कि अगर लोगों को 'राधे' पसंद आती है तो इसका सीक्वल आएगा। 


#सेलेब्स पर भड़की आशा नेगी
18 साल से ज्यादा उम्र की वैक्सिनेशन ड्राइव के बाद कई बॉलीवुड, टीवी सेलेब्स वैक्सीन लगवाते हुए फोटो शेयर कर रहे हैं। आशा नेगी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने वैक्सीन लगावते हुए स्टार्स के वीडियो का मजाक उड़ाया है और उन्हें ओवरएक्टिंग बताया है। आशा ने लिखा- वो सभी एक्टर्स जो अपने वैक्सीनेशन वीडियो अपलोड कर रहे हैं....यार जागरुकता के लिए ठीक है लेकिन प्लीज इतनी ओवरएक्टिंग मत किया करो। बहुत गुस्सा आता है।


#कृति सेनन OTT पर करेंगी डेब्यू
फिल्म इंडस्ट्री में कुछ दिनों से हर एक स्टार ओटीटी डेब्यू करने को तैयार है। बड़े से बड़ा स्टार भी अब ओटीटी पर डेब्यू कर रहा है। अक्षय कुमार, अजय देवगन और सैफ अली खान के बाद अब इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कृति सेनन ने ओटीटी पर डेब्यू करने का फैसला किया है। कृति जल्द सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं। इसी बीच उनने ओटीटी के डेब्यू की खबर तेजी से वायरल हो रही है। कृति ने जी5 की अपकमिंग वेब सीरीज रक्तपथ साइन की है।


#संभावना सेठ ने लगाया आरोप
कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है। कोरोना के इस संकट में लोग हेल्थ केयर के दौरान हो रही कमी का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हॉस्पिटल्स में संक्रमित मरीजों के बेड्स नहीं हैं और ऑक्सीजन की कमी कारण भी लोग काफी परेशान हैं। संभावना सेठ ने भी अपने पिता के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि मेरे पिता की जान केवल कोरोना से नहीं गई है। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- मेरे पिता की जान बचाई जा सकती थी। सिर्फ कोविड ने उन्हें नहीं मारा है। संभावना के इस पोस्ट के बाद फैंस उनसे लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि कोविड के अलावा किस वजह से उनके पिता की जान गई है। कई लोगों यह भी दावा किया है कि संभावना के पिता की जान उनके इलाज में हुई देरी के कारण गई है। इस थ्रोबैक फोटो में संभावना शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं और साथ में उनके पापा भी खुश दिखाई दे रहे हैं। 


#ऋतिक रोशन कर रहे विक्रम वेधा रीमेक 
ऋतिक रोशन ने विक्रम वेधा रीमेक से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं, यह खबर पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया में छाई हुई है। विक्रम वेधा रीमेक के साथ कुछ समय पहले ही ऋतिक रोशन का नाम जुड़ा था और खबरें थीं कि वो जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। ऋतिक इन दिनों मुंबई में हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो विक्रम वेधा रीमेक की शूटिंग शुरू कर पाएं। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है कि मीडिया में छाई खबरें बेबुनियाद हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है। ऋतिक रोशन फिल्म विक्रम वेधा रीमेक में गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे और सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'