पीएम मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे। मंच पर दुनिया के दो ताकतवर देशों के नेताओं की दोस्ती और बॉन्डिंग देखने लायक थी।
मुंबई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे। मंच पर दुनिया के दो ताकतवर देशों के नेताओं की दोस्ती और बॉन्डिंग देखने लायक थी। हाउडी मोदी इवेंट की पूरी दुनिया में चर्चा रही। अमेरिका में भारत की धाक देखकर बॉलीवुड के भी कई दिग्गज एक्टर्स ने मोदी की तारीफ की।
सलमान खान ने पीएम मोदी और ट्रंप की फोटो शेयर करते हुए दोनों देशों के बीच मजबूत होते रिश्तों की तारीफ की। सिंगर अदनान सामी ने पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की फोटो शेयर करते हुए लिखा- इसे कहते हैं 'अल्टीमेट'।
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- ''हाउडी मोदी में सब कुछ बेहद शानदार था। मैंने आज तक दोनों देशों के बीच कभी ऐसी बॉन्डिंग नहीं देखी। 50 हजार से ज्यादा भारतीयों का समूह जिस तरह से पीएम मोदी को चीयर अप कर रहा था वो पल वाकई ऐतिहासिक और भावुक था। मोदी जी, आप रियल रॉकस्टार हैं। जय हो।''
विवेक ओबेरॉय ने लिखा- ''नरेंद्र मोदी जी हम भारतीयों को इतना गौरवान्वित करवाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम सबने केवल इसकी कल्पना की थी, लेकिन आपने इसे वास्तविकता में बदल दिया।''
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा- ''जितने कांग्रेस के भारत में सपोर्टर हैं, उससे कहीं ज्यादा पीएम मोदी के पास अमेरिका में समर्थक हैं।'' वहीं एक और ट्वीट में पंडित ने मोदी के अभिवादन स्वीकार करने वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'एक दिन हम दुनिया पर राज करेंगे।'
डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने कहा- ''दुनिया के दो बड़े नेताओं और दो बड़े लोकतंत्र के प्रमुख पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप को साथ में एक मंच पर देखना वाकई ऐतिहासिक और शानदार पल है। फ्यूचर में भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे, ऐसी उम्मीद करता हूं।''
करण जौहर ने लिखा- ''भारत और दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों के लिए गर्व का पल। नरेंद्र मोदी ने कितना प्रेरणादायक और सॉलिड भाषण दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भीड़ के साथ भारतीय प्रधानमंत्री को चीयर्स करते रहे''।