Bollywood Update: OTT पर डेब्यू के लिए तैयार रितेश देशमुख, खुद बताया कैसा होगा फिल्म में किरदार

Published : Jun 03, 2021, 09:36 AM ISTUpdated : Jun 03, 2021, 02:18 PM IST
Bollywood Update: OTT पर डेब्यू के लिए तैयार रितेश देशमुख, खुद बताया कैसा होगा फिल्म में किरदार

सार

कोरोना की वजह से एक तरफ जहां सिनेमाघरों बंद पड़े तो वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर फिल्मों की बहार आई हुई। इस महीने यानी जून में भी कई सारी फिल्में और वेब सीरिज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। अब रितेश देशमुख भी ओटीटी का रूख कर रहे हैं। यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी जिसे 2022 में रिलीज किया जाएगा।

मुंबई. कोरोना की वजह से एक तरफ जहां सिनेमाघरों बंद पड़े तो वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर फिल्मों की बहार आई हुई। इस महीने यानी जून में भी कई सारी फिल्में और वेब सीरिज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। कई बड़े स्टार्स की फिल्में भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। अब रितेश देशमुख भी ओटीटी का रूख कर रहे हैं। पीपिंग मून की एक रिपोर्ट की मानें तो रितेश जल्द ही शशांक घोष की फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म को वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू की जानी थी लेकिन कोविड के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया। खबर की मानें तो ये एक नेटफ्लिक्स ऑरिजनल मूवी होगी। बता दें कि फिल्म की शूटिंग जुलाई में दोबारा शुरू की जा सकती है। अपने किरदार के बारे में रितेश ने बताया कि वह एक लार्जन दैन लाइफ कैरेक्टर प्ले करते नजर आएंगे। यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी जिसे 2022 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का प्रोडक्शन लेखक रजत अरोड़ा कर रहे हैं।


आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...


#टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के खिलाफ FIR
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों के खिलाफ कोरोना प्रतिबंधों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मुंबई में दोपहर दो बजे के बाद बिना किसी कारण लोगों के घूमने पर पाबंदी है, लेकिन टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी इसके बावजूद शाम तक बांद्रा बस स्टैंड के पास घूमते पाए गए। इतना ही नहीं ये दोनों घर से निकलने का सही कारण पुलिस को नहीं बता सके थे। अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार अभी राज्य में आवश्यक दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने का आदेश दिया है। राज्य में जून तक लॉकडाउन है। मीडिया रिपोर्ट्स री मानें तो मंगलवार दोपहर को दिशा और टाइगर जिम से लौटने के बाद एक ही गाड़ी में बांद्रा बस स्टेंड के चक्कर लगा रहे थे, तभी दूसरे चक्कर में मुंबई पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। इस दौरान टाइगर कार के पीछे बैठे थे, जबकि दिशा पटानी आगे बैठी हुई थीं।
 


#KGF के एक्टर ने दान किए करोड़ों 
पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। सरकार और आमजन की तरह ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कर्मियों का भी बुरा हाल है। इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर खतरा मंडरा रहा है। काम ना मिलने के चलते उन्हें घर चलाने के लिए भी पैसों की कमी हो रही है। ऐसे में सुपरस्टार यश ने इंडस्ट्री के 3 हजार से अधिक दिहाड़ी कर्मियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने करीब 1.5 करोड़ रुपए दान किए हैं। यश ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। यश ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा-कोविड-19 एक ऐसा अदृश्य दुश्मन है, जिसने देश के कई लोगों की आजीविका छीन ली। मेरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री कोविड के दौरान बुरे वक्त से गुजर रही है। ऐसे वक्त में मैंने ये तय किया है कि हमारी इंडस्ट्री के 21 डिपार्टमेंट के 3 हजार से अधिक कर्मियों को अपने कमाए हुए रुपयों में से 5 हजार रुपए उनके खाते में सीधे भेजूंगा। मैं जानता हूं कि ये नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा, जो आप लोगों ने इस मुश्किल वक्त में झेला है। मगर ये एक आशा की किरण है, आशा इस बात की कि हम जल्द ही बेहतर वक्त देख पाएंगे। 


#'पृथ्वीराज' का टाइटल बदलवाने पर अड़ी करणी सेना
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की घोषणा जब से हुई है, तभी से ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई थी। अक्षय की ये फिल्म राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। करणी सेना ने अब फिल्म मेकर्स पर आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि फिल्म राजपूत योद्धा पृथ्वीराज चौहान का तिरस्कार कर रही है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट सितंबर 2019 में की गई थी। करणी सेना ने यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा के नाम पर केस दर्ज करवाया है। करणी सेना यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि मेकर्स पृथ्वीराज फिल्म का टाइटल चेंज करें। इस फिल्म को रिलीज करने से पहले राजपूत कम्युनिटी के लोगों को दिखाई जाए। उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की भी मांग की है।


#सेक्शुअल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैला रहे विद्युत 
विद्युत जामवाल अब चाहते हैं कि लोग जिस तरह अपनी अन्य बीमारियों को लेकर ओपन हो रहे हैं उसी तरह सेक्शुअल हेल्थ के बारे में खुलकर बात करें। इसे लेकर अब विद्युत लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को खास जानकारी दी है। पोस्ट में उन्होंने यह कहा कि वह ऐसी 19 एक्सरसाइज शेयर कर रहे हैं जिसके जरिए लोगों को इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या से राहत मिल सकती है। उनकी यह एक्सरसाइज लोग उनके YouTube चैनल पर देख सकते हैं।


#एनसीबी ने की सुशांत सिंह के नौकरों से पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पिछले साल से लगातार जांच कर रही है। इसी कड़ी में NCB की टीम सुशांत के बॉडीगार्ड का बयान दर्ज कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के बॉडीगार्ड को पूछताछ के लिए एनसीबी ने समन भेजा था। सुशांत ड्रग्स केस में इससे पहले उनके दो पूर्व घरेलू नौकरों से मुंबई जोन के कार्यालय में पूछताछ की गई थी। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया था कि समन जारी कर नीरज और केशव को पूछताछ के लिए तलब किया था। उन्होंने बताया था कि सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों पूर्व घरेलू नौकर नीरज और केशव एनसीबी के रडार पर आ गए थे। मुंबई पुलिस को दर्ज कराए गए पिठानी के बयान के अनुसार उसने 14 जून 2020 को सबसे पहले सुशांत के शव को फ्लैट में लटकते देखा था। सुशांत की व्हाट्सऐप बातचीत में ड्रग्स के उपयोग की जानकारी सामने आने के बाद एनसीबी ने अलग से जांच शुरू की थी।


#करन मेहरा विवाद पर बोले ऑनस्क्रीन बेटे 
करन मेहरा और निशा रावल के विवाद पर ये रिश्ता क्या कहलाता में उनके ऑनस्क्रीन बेटे का किरदार निभाने वाले रोहन मेहरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। रोहन ने कहा कि करन  ने आज तक किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं की। एक बातचीत में रोहन ने कहा कि करन अपनी वाइफ निशा से बेहद प्यार करते थे। उसके कारण उन्होंने नॉन वेज तक छोड़ दिया था। मतलब दोनों की लव स्टोरी आदर्श थी। 


#पवित्र रिश्ता को हुए 12 साल पूरे
सुशांत सिंह राजपूत की 14  जून को पहली डेथ एनिवर्सरी है। जून की शुरुआत होते ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सुशांत की जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरू करी दी है। अंकिता ने वीडियो के साथ एक लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने अपने और सुशांत के पहले शो पवित्र रिश्ता का वीडियो शेयर किया है। इस शो को हाल ही में 12 साल पूरे हुए हैं।


#नहीं थम रहा इंडियन आइडल 12 का विवाद 
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 अमित कुमार कंट्रोवर्सी के बाद गलत कारणों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो ने किशोर कुमार को समर्पित एक विशेष एपिसोड तैयार किया था जो महान गायक के 100 गीतों पर बेस्ड था। इस एपिसोड में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार को विशेष जज के रूप में पहुंचे थे। एपिसोड के बाद अमित कुमार ने कहा कि उन्हें प्रतियोगियों की प्रशंसा करने के लिए मजबूर किया गया, भले ही उन्हें उनका प्रदर्शन अच्छा न लगे। 2005 में पहले इंडियन आइडल के विजेता अभिजीत सावंत ने आगे आकर शो के फॉर्मेट में बदलाव और अमित कुमार विवाद के बारे में बात की। अभिजीत ने कहा कि अमित कुमार तभी और वहीं शो में अपनी चिंता व्यक्त कर सकते थे और उन्हें शो के प्रसारित होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं थी। 


#निर्देशक अश्विनी चौधरी के पिता का निधन
फिल्म निर्देशक अश्विनी चौधरी के पिता और समाजसेवी डीआर चौधरी का निधन हो गया है। चौधरी कोरोना से ठीक होने के बाद घर लौट आए थे लेकिन उनकी तबीयत फिर खराब हुई और इस बार उन्हें बचाया न जा सका। अंतिम समय में अश्विनी अपने पिता के पास ही थे।


#कोर्ट ने पूछा जूही चावला से सवाल
जूही चावला ने  दिल्ली हाईकोर्ट में 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ याचिका दायर की थी। हाइकोर्ट ने कहा कि पहले हम यह देखेंगे कि ये याचिका स्वीकार करने लायक है या नहीं। हाइकोर्ट ने जूही के वकील से पूछा कि क्या आपने याचिका दायर करने से पहले अपनी शिकायत के बारे में केंद्र सरकार को कोई जानकारी दी? जिस पर वकील ने कहा नहीं। कोर्ट ने कहा कि आपको पहले केंद्र सरकार को इसके बारे में बताना चाहिए। 


#मां बनीं नीति मोहन
सिंगर नीति मोहन और एक्टर निहार पंड्या पेरेंट्स बन गए हैं। नीति और निहार ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके यहां बेटा हुआ है। निहार ने सोशल मीडिया पर नीति को किस करते हुए फोटो शेयर की है। नीति ने इससे पहले सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लिखा था- 1 + 1 = 3 मम्मी और पापा बनने वाले हैं। शादी की दूसरी सालगिरह से बेहतर दिन इस घोषणा के लिए नहीं हो सकता।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़
SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो