Bollywood Update: श्रेया घोषाल के घर आया नन्हा मेहमान, सिंगर ने कहा- खुशी से फूला नहीं समा रहा हमारा परिवार

Published : May 22, 2021, 09:52 AM ISTUpdated : May 22, 2021, 06:57 PM IST
Bollywood Update: श्रेया घोषाल के घर आया नन्हा मेहमान, सिंगर ने कहा- खुशी से फूला नहीं समा रहा हमारा परिवार

सार

सिंगर श्रेया घोषाल मां बन गई हैं। श्रेया ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। श्रेया और उनके पति शिलादित्य के पेरेंट्स बनने पर बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। श्रेया ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा- 'भगवान ने हमें आज दोपहर एक बेटा दिया है। यह ऐसी भावना है, जिसे मैंने कभी महसूस नहीं किया। शिलादित्य, मैं और हमारा पूरा परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। 

मुंबई. सिंगर श्रेया घोषाल मां बन गई हैं। श्रेया ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। श्रेया और उनके पति शिलादित्य के पेरेंट्स बनने पर बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। श्रेया ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा- 'भगवान ने हमें आज दोपहर एक बेटा दिया है। यह ऐसी भावना है, जिसे मैंने कभी महसूस नहीं किया। शिलादित्य, मैं और हमारा पूरा परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। आपकी ढेर सारी दुआओं के लिए धन्यवाद। बता दें कि श्रेया घोषाल ने कुछ दिनों पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अनाउंस की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि बेबी श्रेयादित्य आ रहा है। अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत के साथ आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। 

आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...
 

#राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों के संगीतकार राम लक्ष्मण का निधन :

ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं के म्यूजिक कंपोजर राम लक्ष्मण यानी विजय पाटिल का नागपुर में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और शनिवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। राम लक्ष्मण का असली नाम विजय काशीनाथ पाटिल था। उन्होंने अपने करियर में लगभग 200 से भी ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया था। इनमें हिंदी के साथ भोजपुरी और मराठी फिल्में शामिल है। राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों ने उन्हें खास पहचान दिलाई। विजय पाटिल को इंडस्ट्री में दादा कोंडके लेकर आए थे, जिनकी मराठी फिल्मों से उन्होंने शुरुआत की थी। बता दें कि विजय राम लक्ष्मण की जोड़ी के लक्ष्मण थे और उन्होंने अपने साथी सुरेंद्र के साथ म्यूजिक देना शुरू किया था। सुरेंद्र यानी राम का निधन 1976 में हुआ था। पाटिल के निधन पर लता मंगेशकर ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मुझे अभी पता चला कि बहुत गुणी और जानेमाने संगीतकार राम लक्ष्मण जी (विजय पाटिल) का निधन हो गया है। ये सुनकर बहुत दुख हुआ। वो बहुत अच्छे इंसान थे। मैंने उनके कई गाने गाए जो बहुत फेमस हुए। मैं उनको श्रद्धांजलि देती हूं। 


#ओटीटी पर रिलीज होगी अक्षय-रणबीर की फिल्में
कोरोना की वजह से पिछले साल से लेकर इस साल कोई भी बॉलीवुड सिनेमाघर में रिलीज नहीं हो पाई। थिएटर्स बंद होने के बाद मेकर्स ने अपनी फिल्मों को डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज करना शुरू कर दिया। अब एक नई खबर सामने आ रही है कि अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और रणबीर कपूर की शमशेरा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार आदित्य चोपड़ा इन दिनों डिजीटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को गंभीरता से ले रहे हैं। हालांकि, कोरोना महामारी से पहले यशराज फिल्म्स के लिए किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्मों को रिलीज करना उनके रूल्स के खिलाफ था। लेकिन जब कई बड़े प्रोडक्शन्स हाउस ने अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया तो यशराज फिल्म्स भी इसको लेकर विचार करने लगी। इसकी शुरुआत संदीप और पिंकी फरार के साथ हो चुकी है। हाल ही में यह फिल्म  अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई।


#एक शर्त पर शुरू हो सकती है टीवी शोज की शूटिंग
कोरोना लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में किसी भी टीवी शो और फिल्म की शूटिंग के लिए रोक लगा दी गई थी। हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से अपनी समस्यों को लेकर बात की। इस चर्चा के बाद राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की। उन्होंने लोगों की मुश्किलें बताते हुए कहा कि फिलहाल राज्य में शूटिंग शुरू करना आवश्यक है। राज ठाकरे ने यह भी कहा कि जिस तरह अन्य राज्यों में टीवी शोज की शूटिंग हो रही है, उसी तरह महाराष्ट्र में भी प्रोड्यूसर्स के साथ चर्चा करते हुए सख्त नियमों का पालन किया जा सकता है। राज ठाकरे की बातों पर गौर करते हुए सीएम ने आश्वासन दिया कि अगर मेकर्स बायो-बबल में पूरी सावधानी के साथ शूटिंग करने के लिए तैयार हुए तो महाराष्ट्र में भी उन्हें मंजूरी दी मिल सकती है। सूत्रों की माने अगर सबकुछ ठीक रहा तो 24 मई से फिर से शूटिंग शुरू हो सकती है।


#इतने में बिके RRR के पोस्ट रिलीज डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स
एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म आरआरआर की रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से जुड़ी एक  बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक राइट्स की मेगा डील की थी, जिसमें सिर्फ हिंदी के थिएट्रिकल रिलीज के राइट्स की डील ही 140 करोड़ रुपए में फाइनल हुई है। RRR के लिए ये पूरी डील करीब 475 करोड़ रुपए में हुई है। पिंकविला की एक रिपोर्ट् की मानें तो अब इस फिल्म के पोस्ट रिलीज सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स जी ग्रुप ने एक बड़े अमाउंट में हासिल किए हैं। निर्माताओं ने आरआरआर के रिलीज के बाद के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स (ऑल लैंग्वेजेज) को जी ग्रुप को 325 करोड़ रुपए में बेचा है।


#प्रेग्नेंट है सुष्मिता सेन की भाभी
सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। खबर है कि चारू प्रेग्नेंट है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रेंग्नेंसी की जानकारी दी। पिछले साल राजीव सेन और चारू असोपा की शादी मुश्किल वक्त से गुजरी थी। दोनों के बीच की कड़वाहट सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी। हालांकि कपल के बीच कुछ महीनों बाद सबकुछ ठीक हो गया था। चारू ने बेज मैटरनिटी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने लिखा- बहुत-बहुत धन्यवाद, गर्भवती।


#इंडियन आइडल 12 के मेकर्स का पलटवार
इंडियन आइडल 12 काफी टाइम से विवादों में घिरा है। शो को लेकर सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार एक एपिसोड में पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि वे शो पर पैसे के लिए गए थे और मेकर्स के कहने पर कंटेस्टेंट्स की तारीफ की थी। अब मेकर्स ने अमित कुमार पर पलटवार किया है। अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है। इस एपिसोड में कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और रूप कुमार राठौड़ गेस्ट बनकर आएंगे। आदित्य नारायण कहेंगे- मैं ये सवाल सानू दा, रूप कुमार राठौड़ और अनुराधा जी से पूछना चाहता हूं कि ये जो आपने कंटेस्टेंट्स की तारीफ की है वो दिल से की है या फिर हमारी टीम में से किसी ने ऐसा करने के लिए बोला था?' कुमार सानू ने कहा- हमने दिल से कंटेस्टेंट्स की तारीफ की है।


#खतरों के ख‍िलाड़ी 11 से निक्‍की तंबोली आउट
केपटाउन में स्‍टंट रियलिटी शो खतरों के ख‍िलाड़ी 11 की शूटिंग शुरू हो गई है। कंटेस्‍टेंट्स जीत के लिए जान की बाजी लगा रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही एलिमिनेशन को लेकर कई तरह की खबरें भी आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो  निक्‍की तंबोली, विशाल आदित्‍य सिंह और अनुष्‍का सेन बॉटम थ्री में हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि निक्‍की तंबोली का शो में सफर शायद खत्‍म हो गया है। आस्‍था गिल ने वरुण सूद के साथ फोटोज शेयर की हैं जिसपर निक्‍की तंबोली ने रिएक्‍ट किया। निक्‍की ने कमेंट कर लिखा- आप दोनों के साथ दोबारा मस्‍ती करने के लिए बेताब हूं, मिसिंग यू। 


#रेप मामले में कंगना रनोट के बॉडीगार्ड पर FIR दर्ज
मुंबई पुलिस ने कंगना रनोट के बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े के खिलाफ डीएन नगर थाने में रेप के एक मामले में एफआईआर दर्ज की है। खबरों की मानें तो यह केस 30 साल की एक ब्यूटीशियन ने दर्ज कराया है, जिसने आरोप लगाया था कि हेगड़े ने उससे शादी करने का वादा किया था और उसके साथ रेप किया था। एफआईआर के अनुसार हेगड़े ने पिछले साल जून में पीड़िता से शादी करने का वादा किया था और दोनों लिव-इन में रह रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार दोनों एक-दूसरे को 8 साल से जानते हैं। शिकायत में बताया है कि पीड़िता ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था, लेकिन आरोपी ने उसे इसके लिए मजबूर किया। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा- हां, डीएन नगर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 34: 5वें हफ्ते में भी रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, जानिए कमाई
Border का वो विलेन अब कहां हैं, सुनील शेट्टी ने उड़ा दिए थे जिसके टैंक के परखच्चे?