Bollywood Update: भंसाली के साथ फिर हाथ मिला रही दीपिका पादुकोण, इस फिल्म में निभाएंगी ऐसा रोल

निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार भंसाली अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से बैजू बावरा के लिए बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म के करेक्टर के लिए भंसाली और दीपिका के बीच कई बैठकें हुई हैं। 

मुंबई. निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो संजय ने शाहरुख खान के साथ अपकमिंग फिल्म इजहार के लिए हाथ मिलाया है। वहीं, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार भंसाली अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से बैजू बावरा के लिए बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म के करेक्टर के लिए भंसाली और दीपिका के बीच कई बैठकें हुई हैं। सूत्र की मानें तो इस फिल्म में दीपिका 1952 की डकैत रानी ​​रूपमती का रोल प्ले करती नजर आ सकती है। भंसाली गंगूबाई काठियावाड़ी के एडिट और पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। वहीं उनकी एक टीम है बैजू बावरा की तैयारी में छोटे-छोटे कदम उठा रही है। दीपिका की हामी के बाद बाकि एक्टर्स से फिल्म को लेकर बात की जाएगी। 


आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...

Latest Videos


#फिल्म राधे की पायरेसी को लेकर कोर्ट ने उठाया कदम
सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इसके रिलीज होते ही पायरेसी का मुद्दा खड़ा हो गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज देखा गया, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो पायरेटेड साइट्स के जरिए फिल्म देखने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर सलमान खान ने उन्हें नसीहत दी थी। सलमान के मैनेजर ने मुंबई के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद ये भी सामने आया कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की ओर से इस मामले में पुलिस शिकायत भी दर्ज करवायी गई है। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने पायरेसी के इस केस में एक आदेश जारी किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव नरूला की एकल बेंच ने इस मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने व्हाट्सएप सहित सोशल मीडिया साइट्स को आदेश दिया है कि जिसने भी फिल्म की लिंक शेयर की है, उसपर कार्रवाई की जाए। साथ ही उसका अकाउंट सस्पेंड किया जाए।


# मोदी के भावुक होने का मजाक बनाने वालों पर भड़कीं कंगना 
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में फ्रंटलाइन डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कोरोना पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी इमोशनल हो गए थे। हांलाकि, उनका भावुक होना काफी लोगों को सच्चा नहीं लगा, जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनका मजाक भी बनाया। देश के पीएम पर इस तरह के निगेटिव कमेंट देखकर कंगना रनोट अपने आप को रोक नहीं पाईं और ट्रोलर्स की क्लास लगाना शुरू कर दी। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पीएम को सपोर्ट करते हुए पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- आंसू चाहे असली थे या नकली, आप चाहे तो उसका टियर डिटेक्टर टेस्ट करवा लो या उस भावुक इंटेलीजेंस को स्वीकार कर लें और किसी अन्य के दुखों या चिंता से स्टैमिना लेने वाला शख्स जानता है कि दर्द बर्दाश्त करने लायक नहीं होता है। अगर कोई दर्द शेयर करता है, तो वह इससे छुटकारा चाह रहा होता है। ये आंसू अनजानी घटना के लिए या सोची समझी कोशिश थी, ये कैसे मायने रखता है? क्या ये मायने रखना चाहिए? कुछ लोगों को हर समाधान के लिए समस्या लगती है। प्रधानमंत्री जी मैं आपके आंसुओं को स्वीकार करती हूं। जय हिंद। प्रिय भारतीय हर आशीर्वाद को समस्या मत बनाइए। अपना एटीट्यूड और विचार खुद तय करें।


#इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी
अक्षय कुमार के फैंस के लिए बड़ी खबर है। सालभर से ऊपर रिलीज के लिए लटकी फिल्म सूर्यवंशी से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है। इस फिल्म को बीते साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होना था। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के कुछ दिन बाद ही देश में कोरोना के चलते पहला लॉकडाउन लग गया, जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज अटक गई। इस साल भी ये फिल्म सिनेमाघर पर आती नहीं दिख रही है। देश कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहा है। फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी और निर्माता करण जौहर ने फिल्म की रिलीज डेट पर आपसी सहमति से एक डेट डिसाइड कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर स्थिति बेहतर होती है और सिनेमाघर खुलते हैं तो फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जा सकता है।


#रणवीर सिंह ने खरीदी लेम्बोर्गिनी
रणवीर सिंह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए पॉपुलर हैं। वे अपनी नई लग्जरी कार को लेकर चर्चा में हैं। रणवीर लेम्बोर्गिनी उरुस पर्ल कैप्सूल खरीदी हैं। इस लग्जरी कार की कीमत 3.15 करोड़ रुपए से शुरू होती है। बता दें कि रणवीर के पास पहले से ही रेड कलर की लेम्बोर्गिनी उरुस कार है, जिसे उन्होंने बीते साल 2019 में खरीदा था।


#सामंथा को बॉलीवुड डेब्यू का डर
सामंथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। पिछले कुछ समय में कई साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स बॉलीवुड में डेब्यू किया है। हालांकि, सामंथा का अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहना है कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से डरती हैं। एक इंटरव्यू में बताया कि समय इसलिए लग रहा है क्योंकि हो सकता है कि मैं डर रही हूं। यहां पर काफी टैलेंट है। सामंथा ने यह भी खुलासा किया कि अगर उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला तो वह रणबीर कपूर के अपोजिट काम करना चाहेंगी।


#सुष्मिता सेन की बेटी रिनी किसे कर रहीं डेट
सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रिनी सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू एक शॉर्ट फिल्म से कर लिया है और अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। हाल ही में रिनी ने अपने फैंस से सोशल मीडिया पर बातचीत की और अपनी लव लाइफ को फैंस के साथ शेयर किया। रिनी ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया था। एक यूजर ने उनसे पूछा- क्या आपका कोई ब्वॉयफ्रेंड है? प्लीज बताइए। इसके जवाब में रिनी ने लिखा- काम पर फोकस है। वहीं एक यूजर ने रिनी से उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में पूछा। इसके बारे में रिनी ने बात करने से मना कर दिया और लिखा- इस बारे में बात करने का कोई प्वाइंट नहीं है।


#कातिर्क आर्यन की फिल्म धमाका इस महीने होगी रिलीज
बीते साल कार्तिक आर्यन ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म धमाका की घोषणा की थी। इसके बाद से वे लगातार इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने बीते साल दिसंबर में इस थ्रिलर की शूटिंग शुरू की थी। शूटिंग शुरू करने के कुछ दिनों बाद कार्तिक ने फिल्म से अपना फर्स्ट शेयर किया था। अब एक ताजा रिपोर्ट सामने आई हैं यह फिल्म सितंबर के महीने में रिलीज होगी। पिंकविला की नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।


#यश और संजय दत्त की KGF2 पर कोरोना की मार
मेकर्स ने इस साल की शुरुआत में यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ 2 का टीजर रिलीज किया था। टीजर में रॉकी यानी यश और अधीरा यानी संजय दत्त के लुक को देखने के बाद से दर्शक फिल्म को देखने के लिए क्रेजी हैं। इस समय पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर के कहर से जूझ रहा है। इसी बीच ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स केजीएफ 2 की रिलीज में भी बदलाव कर सकते हैं। ये फिल्म इस साल 16 जुलाई को रिलीज होनी है। हालांकि, अब खबर है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा सकते हैं।


#आदित्य नारायण को राज ठाकरे की पार्टी ने दी धमकी
इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। आदित्य ने शो के दौरान अलीबाग इलाके का नाम लिया था, जिसके बाद अलीबाग के स्थानीय लोगों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर से इसकी शिकायत की है। आदित्य ने बोला था- राग पट्टी ठीक से दिया करो, हम अलीबाग से आए हैं क्या?' उनके कहने का मतलब था कि सही राग में गाओ, हम मूर्ख हैं क्या? इस बात से उस विशेष क्षेत्र के सम्मान को ठेस पहुंची। इस घटना के बाद मनसे चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने फेसबुक लाइव कर और आदित्य के पिता उदित नारायण और सोनी टीवी के आयोजकों को फोन कर चेतावनी दी है।


#शिल्पा शेट्टी की सुपर डांसर चैप्टर 4 में वापसी
सुपर डांसर चैप्टर 4 शो की जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की अब वापसी हो गई है। कुछ हफ्ते पहले शिल्पा का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था। ऐसे मुश्किल समय में शिल्पा ने डांसिंग रियलिटी शो से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का फैसला लिया था। अब उनका परिवार कोरोना से जंग जीत चुका है और इसलिए उन्होंने शो में वापसी कर ली है। उनके साथ गेस्ट के तौर पर इस हफ्ते सुनील शेट्टी एंट्री करने वाले हैं। 


#सोना मोहापात्रा की आर्थिक हालत खराब
कोरोना महामारी से पूरे देश की ही हालत खराब है। अब महामारी के चलते काम पर लगी रोक का असर बड़े सेलेब्स पर भी दिखाई दे रहा है। हाल ही में ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर की पत्नी ने बताया था कि उनकी आर्थिक हालत कुछ ठीक नहीं है और अब सिंगर सोना मोहापात्रा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वो किस कदर आर्थिक तंगी से परेशान चल रही हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते उनकी ये हालत हुई है। उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई है और अब वह काफी परेशान हैं।


#वेब सीरीज मनी हाइस्ट का इंतजार खत्म
वेब सीरीज मनी हाइस्ट के फैन लंबे समय से इसके 5वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में नेटफ्लिक्स की ओर से एक ट्वीट किया गया और बताया गया कि इस वेब सीरीज का आखिरी सीजन कब रिलीज होने वाला है। लॉकडाउन के चलते मनी हाइस्ट सीजन 5 की शूटिंग देर से खत्म हो पाई, जिसके चलते इसकी रिलीज डेट पर असर पड़ा है। हालांकि, अब इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। नेटफ्लिक्स की ओर से एक ट्वीट में बताया- मनी हाइस्ट का फाइनल सीजन इस साल आ रहा है। वॉल्यूम 1 दिसंबर 1 और वॉल्यूम 2 दिसंबर 3 को रिलीज होगा। 


#सुपरहीरो फिल्म एटर्नल्स का पहला टीजर जारी
मार्वल्स की नई सुपरहीरो फिल्म एटर्नल्स का पहला टीजर जारी कर दिया है, जो फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इंडियन फैंस के बीच एटर्नल्स का टीजर धूम मचा रहा है। फिल्म में एंजेलीना जोली, सलमा हायेक, रिचर्ड मैडेन, कुमैल नानजियानी, किट हैरिंगटन और जेम्मा चैन लीड रोल में नजर आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव