घर में काम करने वालों को हो गया था कोरोना, अब सामने आई जाह्नावी कपूर और उनके परिवार की रिपोर्ट

बोनी ने लिखा, "हमारा 14 दिनों का होम क्वारनटीन पीरियड भी खत्म हो चुका है और अब हम एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।" उन्होंने अपने ट्वीट में बीएमसी और मुंबई पुलिस को टैग किया है। उनके इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। बता दें कि बोनी के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर पर हाउस हेल्प देने वाले चरण साहू में कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद उन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया था और आइसोलेशन में रखा गया। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद बोनी ने सोसायटी अथॉरिटीज को सूचित किया, जिन्होंने बीएमसी को इसकी जानकारी दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2020 8:58 AM IST

मुंबई. फिल्ममेकर बोनी कपूर के हाउस हेल्प स्टाफ के 3 सदस्य में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद फैन्स उनकी और जाह्नवी-खुशी की सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से बोनी कपूर, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और उनके पूरे परिवार को होम क्वारनटीन किया गया था। तकरीबन 2 हफ्ते पूरे होने के बाद बोनी ने ट्वीट करके फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में सभी कोरोना टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं।


बोनी ने किया ट्वीट
बोनी ने ट्वीट कर लिखा, "ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं और मेरी बेटियां कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। हमारे स्टाफ के तीन लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वो भी रिकवर कर चुके हैं और अब कोरोना निगेटिव हैं।"

पिता बोनी कपूर के जन्मदिन पर बेटी ...
होम क्वारनटीन पीरियड खत्म 
बोनी ने लिखा, "हमारा 14 दिनों का होम क्वारनटीन पीरियड भी खत्म हो चुका है और अब हम एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।" उन्होंने अपने ट्वीट में बीएमसी और मुंबई पुलिस को टैग किया है। उनके इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। बता दें कि बोनी के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर पर हाउस हेल्प देने वाले चरण साहू में कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद उन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया था और आइसोलेशन में रखा गया। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद बोनी ने सोसायटी अथॉरिटीज को सूचित किया, जिन्होंने बीएमसी को इसकी जानकारी दी। 


बोनी ने खुद बताया था
जब उनके घर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया था तो उन्होंने खुद बताया था- हम सभी घर पर सुरक्षित हैं। हमारे परिवार में किसी को भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं। हम लोग लॉकडाउन की शुरुआत से ही घर के अंदर हैं। हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के द्वारा की गई मदद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। हमें डॉक्टर्स की टीम ने कुछ सलाह दी है, जिसका हम पालन कर रहे है।

Boney Kapoor to Meet Arjun Kapoor with Janhvi kapoor and Khushi ...

Share this article
click me!