
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी और अब पहले सोमवार के कलेक्शन का डाटा भी सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कमाई की रफ्तर धीमी हो गई है। फिल्म ने चौथे ने बॉक्स ऑफिस मजह 14 करोड़ रुपए की ही कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के हिसाब से अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ने हिंदी में 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और क्षेत्रीय भाषाओं में लगभग 2 करोड़ रुपए की कमाई की है। रिपोर्ट्स के हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन में 55% गिरावट देखी गई वहीं विभिन्न स्थानों में 50-60% की गिरावट सामने आई है। आपको बता दें कि फिल्म ने रविवार तक 122 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।
मॉर्डन माइथोलॉजिकल ड्रामा है ब्रह्मास्त्र
ब्रह्मास्त्र भाग 1: शिव एक मॉर्डन माइथोलॉजिकल ड्रामा है जिसे बनाने में लगभग 6 साल का वक्त लगा। फिल्म शिव (रणबीर कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आग संग अपने अनोखे रिश्ते के साथ अपनी जादुई शक्तियों की खोज के लिए एक यात्रा शुरू करता है। आलिया भट्ट ईशा की भूमिका में हैं, जो फिल्म में उनकी लवर बनी है। फिल्म में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अक्किनेनी लीड रोल में और शाहरुख खान ने कैमियो किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइल्ड अभी तक करीब 225 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
रणबीर-आलिया का वर्कफ्रंट
रणबीर कपूर की आखिरी फिल्म शमशेरा थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे साउथ एक्ट्रस रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म एनिमल में नजर आने वाले है। वहीं, वे डायरेक्टर लव रंजन के साथ भी एक फिल्म कर रहे है, जिसका टाइटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर है। वहीं, बात आलिया की करें तो वे इऩ दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है। फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी है।
ये भी पढ़ें
Brahmastra ने बॉलीवुड का बंटाधार होने से बचाया, अब दांव पर अक्षय-ऋतिक-सैफ, खेलना होगा मास्टर स्ट्रोक
SEX है अनिल कपूर के जवां दिखने का राज, Koffee With Karan में हुआ खुलासा, सुनते ही उछल पड़े ये दोनों
KGF 2 को पछाड़ने में निकला Brahmastra का दम, ऋतिक-सलमान से भी दौड़ में आगे नहीं निकले रणबीर कपूर
SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।