Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की शादी इस शख्स की वजह से नहीं हो पाई अभी तक, 'विलेन' ने खुद बताई कहानी

Published : Dec 18, 2021, 05:42 PM ISTUpdated : Dec 18, 2021, 05:44 PM IST
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की शादी इस शख्स की वजह से नहीं हो पाई अभी तक, 'विलेन' ने खुद बताई कहानी

सार

 अयान मुखर्जी ने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि दोनों अभी साथ में नजर आएं। उन्होंने बताया कि चार साल से मैं इनके पीछे पड़ा हुआ हूं कि रणबीर और आलिया एक साथ कहीं भी नजर नहीं आएं। 

मुंबई. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद अब लोगों की निगाहें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की तरफ हैं। फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन बने देखना चाहते हैं। साल 2017 में  ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के सेट पर दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी मूवी अब कंप्लीट हो चुकी हैं। इसका मोशन पिक्चर ग्रैंड इवेंट के आयोजन कर जारी कर दिया गया है। अब लोगों को उम्मीद है कि ये पावर कपल भी अपने रिश्ते को शादी का नाम देकर कंप्लीट करेंगे। दोनों इतने साल डेट करने के बाद भी अभी तक शादी क्यों नहीं किए इसे लेकर सवाल सबके मन में हैं, जिसका जवाब अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने दिया। मोशन पिक्चर लॉन्च इवेंट के दौरान फैन ने अयान मुखर्जी से सवाल किया कि क्या रणबीर और आलिया (Ranbir And Alia ) की लव स्टोरी शूटिंग सेट पर डिस्ट्रैक्शन पैदा कर रही थी। 

जिसपर अयान मुखर्जी ने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि दोनों अभी साथ में नजर आएं। उन्होंने बताया कि चार साल से मैं इनके पीछे पड़ा हुआ हूं कि रणबीर और आलिया एक साथ कहीं भी नजर नहीं आएं। उन्होंने कहा कि मेरी वजह से दोनों की जिंदगी में कई सारी चीजें नहीं हो पाई। उनका इशारा सगाई या फिर शादी की तरफ था। अयान ने आगे कहा कि  ईमानदारी से कहूं तो हमने जब फिल्म शुरू की तो मुझे ऐसा लगा कि ये बेस्ट कास्टिंग है। आलिया और रणबीर एक साथ बहुत अच्छे लग रहे थे।

फिल्म के रिलीज के वक्त दोनों को साथ दिखाने का था प्लान

सेट पर दोनों की दोस्ती हो गई और बात आगे बढ़ती गई। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता था कि जब मेरी फिल्म रिलीज  हो तो लोग इन्हें साथ में देखें। मेरी वजह से इनकी जिंदगी में बहुत सारी चीजें नहीं हो पाई। अयान ने आगे बताया कि ये जब भी बाहर जाते थे मैं उनके पीछे होता था और कहता था मेरी फिल्म खराब कर दोगे तुम दोनों। ऐसा मत करो प्लीज।

ब्रह्मास्त्र के रिलीज के बाद रणबीर आलिया कर सकते हैं शादी

शायद यहीं वजह है कि रणबीर और आलिया ने अभी तक सगाई या फिर शादी का कोई प्लान नहीं बनाया। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने के बाद बॉलीवुड में एक और शहनाई बजेगी और वो इन फेमस जोड़े की होगी।

और पढ़ें:

DEVDAS फिल्म के एक्टर MILIND GUNAJI के बेटे ने कर ली शादी, जानें कौन है उनकी दुल्हनिया

Bigg Boss 15: Salman Khan ने राखी सावंत के पति रितेश की लगाई जमकर क्लास, धमकी दे कही ये बात

Ranveer Singh अपने मैनेजर की शादी में पहुंचे गोवा, दूल्हे के सामने दुल्हन को किया Kiss , देखें तस्वीरें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?