Brahmastra : अयान मुखर्जी के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' को पर्दे पर आने में लग गए 10 साल

Published : Jun 08, 2022, 03:04 PM IST
Brahmastra : अयान मुखर्जी के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' को पर्दे पर आने में लग गए 10 साल

सार

अयान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "ब्रह्मास्त्र के बारे में सबसे पहले साल 2011 में ख्याल आया था। तब से हमें सपने को हकीकत में बदलने में 10 साल लग गए।फिल्म में कई सारी कथाओं को खूबसूरती से पिक्चराइज किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। ब्रह्मास्त्र ( Brahmastra) 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट ( Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय ( Mouni Roy) और नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) ने अभिनय किया है। हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म के टीज़र को अन्वील किया है। इसमें फिल्म की पूरी कास्ट की एक झलक दिखाई दी थी। अब, हाल ही में एक चैट में, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ( Ayan Mukerji ) ने अपनी आने वाली फिल्म के निर्माण को लेकर अपने इमोशन को शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसे बनाने में उन्हें 10 साल लग गए।

ब्रम्हास्त्र की कहानी ने किया इंस्पायर

ाअयान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "ब्रह्मास्त्र के बारे में सबसे पहले साल 2011 में ख्याल आया था। तब से हमें सपने को हकीकत में बदलने में 10 साल लग गए। फिल्म में कई सारी कथाएं हैं, बचपन से ही, मुझे अपने इतिहास से बहुत लगाव था, और पौराणिक कथाओं, और कई फिल्में फंतासी और सुपरहीरो मुझे इंस्पायरड करते थे। हालांकि वे सुपरहीरो  हमारी जड़ों से रिलेट नहीं करते थे।थीं। मैंने अपनी पौराणिक कथाओं और इतिहास से प्रेरणा ली। मेरा मानना ​​​​है कि इस देश में हर भारतीय हमारी संस्कृति से जुड़ा है। इसलिए वह है ब्रह्मास्त्र की जड़। फिल्म की प्रेरणा हमारी पौराणिक कथाओं से है लेकिन यह आज की दुनिया पर आधारित है।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल
Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!