इन 4 वजहों से Brahmastra बॉक्स ऑफिस पर हो सकता है फेल, एक वजह से तो 2 बड़ी फिल्में हो गई थी फ्लॉप

आलिया भट्ट-रणबीर कबूरी की मोस्ट अवेटेड मूवी 'ब्रह्मास्त्र'का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही मूवी के ट्रेलर का रिव्यू भी सामने आने लगा है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये मूवी सुपर डुपर हिट होगी। हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि कुछ वजहों से फिल्म ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क.आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'(brahmastra) के रिलीज होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 15 जून को मूवी का ट्रेलर (brahmastra trailer out) रिलीज किया गया। जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर छा गया। अमिताभ बच्चन की आवाज से शुरू हुए ट्रेलर को अब तक 12 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। सोशल मीडिया पर लोगों का मिलाजुला रिएक्शन सामने आ रहा है।कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। तो कुछ लोगों को लगता है कि अयान मुखर्जी की यह फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। 

अयान मुखर्जी की इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा होने में 9 साल का वक्त लग गया। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि मूवी में बहुत कुछ खास देने को मिलेगा। हालांकि ट्रेलर देखकर मूवी की कहानी का खुलासा हो गया है। चलिए समझते हैं कि अगर यह हिट होती है तो इसके पीछे क्या कारण होंगे और अगर फ्लॉप होती है तो किन वजहों से होगी। 

Latest Videos

1. 'ब्रह्मास्त्र' मूवी को वीएफएक (VFX) हिट करा सकती है। अयान मुखर्जी ने जो दुनिया दिखाने की कोशिश की है उसमें वीएफएक्स डालकर फिल्म को एक अलग लेवल पर लेकर गए हैं। जो हॉलीवुड की मार्वल मूवीज की तरह साबित हो सकता है। 

2. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इनकी जोड़ी इस मूवी की यूएसपी है। फिल्म में इनका इंटेंस लव भी देखने को मिल रहा है। ईशा किस तरह अपने शिवा के साथ खड़ी रहती है इसे देखने के लिए लोग तो जाएंगे ही।

3. नागार्जुन को लेकर मेकर्स ने मूवी को साउथ में हिट कराने की योजना बनाई है। नागार्जुन साउथ के सुपरस्टार है। वहां उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ में यह मूवी कमाल कर सकती है।

इन चार वजहों से फ्लॉप हो सकती है आलिया-रणबीर कपूर की मूवी

1. 'ब्रह्मास्त्र'माइथोलॉजी को लेकर बनाई गई मूवी है। इससे पहले भी 'रुद्राक्ष' और 'नक्‍शा'इस तर्ज पर बन चुकी है। जिसे दर्शकों ने नकार दिया था। 'रुद्राक्ष' की कहानी में सुनील शेट्टी को रावन का रुद्राक्ष मिल जाता है और उसे राक्षस वाली शक्ति प्राप्त हो जाती है। वहीं, संजय दत्त वेद पुराण में महारथ हासिल किए हुए हैं बिना किसी चीज को छुए उसे हिलाने की ताकत रखते हैं। सुनील शेट्टी को हराने के लिए संजय दत्त सामने आते हैं। वहीं 'नक्शा' फिल्म में सनी देओल, विवेक ओबेरॉय,समीरा रेड्डी, जैकी श्रॉफ थे। यह भी महाभारत के कर्ण के कवच से लेकर कान के बाली तक ढूंढने की कहानी थी। ये दोनों मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इन दो मूवी का हश्र देखकर कहा जा रहा है कि शायद दर्शक 'ब्रह्मास्त्र' की कहानी को भी ना पचा पाए। 

2. 'कृष' को छोड़ दे तो भारत के लोग सुपरहीरो के कॉन्सेप्ट को जल्द हजम नहीं कर पाते हैं। शाहरुख खान की  'रा. वन' और  टाइगर श्रॉफ की 'ए फ्लाइंग जट' जैसी मूवी भी असफल हुई थी। 'रा. वन' में वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया गया था बावजूद इसके मूवी नहीं चल पाई थी। 

3. 'ब्रह्मास्त्र' मूवी के विजुअल की तुलना हॉलीवुड से की जा रही है। ठीक वैसे ही जैसे कंगना रनौत की मूवी 'धाकड़'की कि जा रही थी। फिल्म का क्या हश्र हुआ सभी को पता है। अब तक बुरी तरह फ्लॉप होने वाली मूवी  'धाकड़' बन गई है। अगर  'ब्रह्मास्त्र'  का विजुअल ट्रीटमेंट लोगों को नहीं पसंद आया तो मूवी की कमाई पर असर पड़ सकता है।

4. मौनी रॉय को विलेन का किरदार देकर अयान मुखर्जी ने बड़ा दांव खेला है। अगर वो विलेन के किरदार में फिट नहीं बैठती हैं तो यह भी एक वजह हो सकती है मूवी के फ्लॉप होने की। 

और पढ़ें:

आखिर क्यों 'पांड्या स्टोर ' की सिमरन बुद्धरूप को छोटे बच्चे देते थे रेप की धमकी, अदाकारा ने बताई पीछे की वजह

Brahmastra के ट्रेलर को इस एक्टर ने बताया वाहियात, बोले-कोई इस फिल्म को नहीं बचा सकता

PHOTOS: 20 साल की अवनीत कौर बोल्ड लुक देकर कर रही सबको घायल,मालदीव में बिकिनी में दिखाई सेक्सी अदाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts