
एंटरटेनमेंट डेस्क, CBFC Chief Prasoon Joshi's big statement on Shah Rukh Khan's Pathan । शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज गुरुवार ( 29 दिसंबर) को सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म मेकर को सलाह दी गई थी कि वे फिल्म के कुछ सीन को हटा दें, या इसे बदल दें। वहीं अब इस मुद्दे पर सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी का नया बयान सामने आया है।
पिछले कुछ दिनों में पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका के भगवा बिकिनी पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। इस बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन प्रसून जोशी ने 'पठान' के सर्टिफिकेशन और फिल्म में बदलाव को लेकर बात की है।
प्रसून जोशी ने बैलेंस करने की कही बात
प्रसून जोशी ने कहा, 'दर्शकों के इमोशन और क्रिएटिविटी को बैलेंस बनाना सीबीएफसी के लिए हमेशा एक मुश्किल भरा काम रहा है । फिल्म पठान के सर्टिफिकेशन में हम इस फीलिंग को समझ रहे हैं। सही कैटेगिरी के मुताबिक प्रमाणन बहुत अहम है, कमेटी ने यह डिसाइड किया है कि फिल्म की कैटेगिरी के तहत ऐज ग्रुप को ध्यान में रखा जाए।
उन्होंने कहा, 'फिल्म मेकर को सलाह दी गई है कि वे सीबीएफसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी पहलुओं के साथ फिल्म में बदलाव करें। जहां तक रिलीविंग ड्रेस के कलर की बात है तो कमेटी इस मामले में एकदम फेयर रही है। जब फिल्म रिलीज होगी तो यह साफ तौर पर सबके सामने होगी।
सिनेमैटोग्राफ एक्ट के तहत ही करेंगे काम
'हमें यह समझने की जरूरत है कि सीबीएफसी सिनेमैटोग्राफ एक्ट के दिशा-निर्देशों के तहत काम करता है, जिसके तहत फिल्मों को सही कैटेगिरी के मुताबिक सर्टिफाइड किया जाता है। इसके अलावा मेकर्स के लिए यह भी ऑप्शन है कि वे अपनी फिल्म में जरूरी बदलाव कर अपडेटेड वर्जन सबमिट कर सकते हैं। हालांकि, इस प्रोसेस ठीक तरीके से लागू किया जा रहा है। प्रसून जोशी ने कहा कि हमारा कल्चर और हमारी आस्था बहुत पुरानी है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे हमें बेवजह किसी विवाद में घसीटा जाए।
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।