
एंटरटेनमेंट डेस्क, Charges framed against Riya Chakraborty in court in drug case : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में बुधवार को अभिनेता रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोभिक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और अन्य के खिलाफ मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष आरोप तय किए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विशेष लोक अभियोजक अतुल सरपांडे ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं, जैसा कि अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में बताए गए थे।
विभिन्न एजेसियां कर रहीं जांच
सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे। सीबीआई उनकी मौत से संबंधित मामले की जांच कर रही है। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau) ने भी मामले में अलग-अलग जांच शुरू की है। सितंबर 2020 में सुशांत की प्रेमिका रिया को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था । वहीं लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। शोभिक और कई अन्य लोगों को भी कथित तौर पर ड्रग्स के सेवन, कब्जे में रखने और इसके लिए लेनदेन करने के मामले में आरोपी बनाया गया है। इनमें से ज्यादातर आरोपी इस समय जमानत पर बाहर हैं।
ड्रग खरीदने का है आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने अदालत को रिया और शोभिक पर मादक पदार्थों के सेवन और सुशांत के लिए ऐसे ड्रग की खरीद और इसके लिए पेमेंट करने का आरोप लगाया गया है। विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि अदालत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने वाली है। हालांकि मामले की सुनवाई टल गई है, कुछ अभियुक्तों ने बरी करने के आवेदन दिए हैं।
अब इस तारीख को होगी सुनवाई
इस पर अदालत ने कहा है कि आरोपमुक्त करने की याचिकाओं पर फैसला होने के बाद ही आरोप तय किए जाएंगे। सुनवाई के दौरान रिया और शोभिक अन्य आरोपियों के साथ बुधवार को अदालत में पेश हुए। विशेष न्यायाधीश वी जी रघुवंशी (judge V G Raghuwanshi ) ने मामले की सुनवाई 12 जुलाई को तय की है।
और पढ़ें...
World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दूर
किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।