सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस ; रिया और शोभिक चक्रवर्ती की बढ़ी मुश्किलें, अदालत में आरोप तय

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में बुधवार को अभिनेता रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोभिक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और अन्य के खिलाफ मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष आरोप तय किए गए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Charges framed against Riya Chakraborty in court in drug case :   नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में बुधवार को अभिनेता रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोभिक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और अन्य के खिलाफ मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष आरोप तय किए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विशेष लोक अभियोजक अतुल सरपांडे ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं, जैसा कि अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में बताए गए थे। 

विभिन्न एजेसियां कर रहीं जांच
सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे। सीबीआई उनकी मौत से संबंधित मामले की जांच कर रही है। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau) ने भी मामले में अलग-अलग जांच शुरू की है। सितंबर 2020 में सुशांत की प्रेमिका रिया को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था । वहीं लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। शोभिक और कई अन्य लोगों को भी कथित तौर पर ड्रग्स के सेवन, कब्जे में रखने  और इसके लिए लेनदेन करने के मामले में आरोपी बनाया गया है। इनमें से ज्यादातर आरोपी इस समय जमानत पर बाहर हैं।

Latest Videos

ड्रग खरीदने का है आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने अदालत को रिया और शोभिक पर मादक पदार्थों के सेवन और सुशांत के लिए ऐसे ड्रग की खरीद और इसके लिए पेमेंट करने का आरोप लगाया गया है।  विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि अदालत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने वाली है। हालांकि मामले की सुनवाई टल गई है, कुछ अभियुक्तों ने बरी करने के आवेदन दिए हैं।

अब इस तारीख को होगी सुनवाई

इस पर अदालत ने कहा है कि आरोपमुक्त करने की याचिकाओं पर फैसला होने के बाद ही आरोप तय किए जाएंगे। सुनवाई के दौरान रिया और शोभिक अन्य आरोपियों के साथ बुधवार को अदालत में पेश हुए। विशेष न्यायाधीश वी जी रघुवंशी (judge V G Raghuwanshi ) ने मामले की सुनवाई 12 जुलाई को तय की है।

और पढ़ें...

World Music Day पर 'ग़दर' जैसी फिल्मों के संगीतकार बोले- आज के दौर में म्यूजिक के नाम पर नंगापन परोसा जा रहा

लता मंगेशकर से KK तक 5 महीनों में हमने इन 5 सिंगर्स को खोया, दो का निधन तो सिर्फ 2 दिन के अंतर से हुआ

World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दूर

किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश