इस एक्ट्रेस के बाद नागरिक विधेयक बिल पर भड़की आलिया की मां, इन सेलेब्स ने भी निकाला गुस्सा

Published : Dec 11, 2019, 11:01 AM IST
इस एक्ट्रेस के बाद नागरिक विधेयक बिल पर भड़की आलिया की मां, इन सेलेब्स ने भी निकाला गुस्सा

सार

नागरिक विधेयक बिल किसी ने किया विरोध को किसी ने किया सपोर्ट। एक एक्ट्रेस ने तो बिल को भारत का अंत तक बता दिया है।

मुंबई. सोमवार 9 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया। इस बिल के समर्थन में जहां 293 वोट मिले तो वहीं इसके विरोध में 82 वोट मिले। बिल के सपोर्ट में मिले वोट देखकर बॉलीवुड में जहां कुछ स्टार्स सहमति जता रहे हैं तो वहीं, कुछ इस पर नाराजगी जता रहे हैं। बिल को लेकर आलिया की मां सोनी राजदान, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और गौहर खान ने चिंता जताई है।

स्वरा ने ट्वीट कर कही ये बात

स्वरा ने ट्विटर पर लिखा, '(भारत में...) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है। धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता और राज्य सरकार धर्म के आधार पर ये फैसला नहीं ले सकती है। नागरिकता विधेयक बिल में मुसलमानों को साफ तौर से बाहर रखा गया है। 'NRC/CAB प्रोजेक्ट से जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है, हैलो हिन्दू पाकिस्तान!'। इसके साथ ही अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर नागरिकता संशोधन विधेयक को मिले वोटों की तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'भगवान हमारी रक्षा करे।' 

सोनी राजदान भी बिल पर भड़कीं

सोनी राजदान ने नागरिकता विधेयक बिल को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'ये भारत का अंत है, हम जानते हैं और प्यार करते हैं। या फिर कम से कम हम में से कई जो करते हैं।' वहीं, एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'लोकतंत्र के लिए आज का सबसे निराश कर देने वाला दिन है।'

अदनान सामी ने किया बिल का सपोर्ट

अदनान सामी ने बिल का सपोर्ट करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'नागरिता विधेयक बिल उन धर्मों के लिए है। पाकिस्तान, बाग्लादेश और अफगानिस्तान में मुस्लिमों पर धर्म के वजह से अत्याचार नहीं होता, क्योंकि वे बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम अभी भी पहले की तरह ही भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कानूनी तौर पर नागरिकता चाहने वालों का स्वागत है।'

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग