इस एक्ट्रेस के बाद नागरिक विधेयक बिल पर भड़की आलिया की मां, इन सेलेब्स ने भी निकाला गुस्सा

नागरिक विधेयक बिल किसी ने किया विरोध को किसी ने किया सपोर्ट। एक एक्ट्रेस ने तो बिल को भारत का अंत तक बता दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2019 5:31 AM IST

मुंबई. सोमवार 9 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया। इस बिल के समर्थन में जहां 293 वोट मिले तो वहीं इसके विरोध में 82 वोट मिले। बिल के सपोर्ट में मिले वोट देखकर बॉलीवुड में जहां कुछ स्टार्स सहमति जता रहे हैं तो वहीं, कुछ इस पर नाराजगी जता रहे हैं। बिल को लेकर आलिया की मां सोनी राजदान, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और गौहर खान ने चिंता जताई है।

स्वरा ने ट्वीट कर कही ये बात

Latest Videos

स्वरा ने ट्विटर पर लिखा, '(भारत में...) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है। धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता और राज्य सरकार धर्म के आधार पर ये फैसला नहीं ले सकती है। नागरिकता विधेयक बिल में मुसलमानों को साफ तौर से बाहर रखा गया है। 'NRC/CAB प्रोजेक्ट से जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है, हैलो हिन्दू पाकिस्तान!'। इसके साथ ही अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर नागरिकता संशोधन विधेयक को मिले वोटों की तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'भगवान हमारी रक्षा करे।' 

सोनी राजदान भी बिल पर भड़कीं

सोनी राजदान ने नागरिकता विधेयक बिल को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'ये भारत का अंत है, हम जानते हैं और प्यार करते हैं। या फिर कम से कम हम में से कई जो करते हैं।' वहीं, एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'लोकतंत्र के लिए आज का सबसे निराश कर देने वाला दिन है।'

अदनान सामी ने किया बिल का सपोर्ट

अदनान सामी ने बिल का सपोर्ट करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'नागरिता विधेयक बिल उन धर्मों के लिए है। पाकिस्तान, बाग्लादेश और अफगानिस्तान में मुस्लिमों पर धर्म के वजह से अत्याचार नहीं होता, क्योंकि वे बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम अभी भी पहले की तरह ही भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कानूनी तौर पर नागरिकता चाहने वालों का स्वागत है।'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।