4 साल के बच्चे को गाली देने पर बुरी तरह फंसी स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

दूसरी ओर, स्वरा भास्कर का कहना है कि उन्होंने बच्चे को सामने से गाली नहीं दी थी, केवल मन में कहा था। बता दें कि बच्चे को गाली देने की वजह से एक यूजर ने तो स्वरा को इंडस्ट्री से बैन करने की मांग की है। 

मुंबई। चैट शो 'सन ऑफ अबीश' पर 4 साल के बच्चे को गाली देने के मामले में स्वरा भास्कर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर पहले से ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकीं स्वरा भास्कर के खिलाफ अब लोग शिकायतें भी दर्ज करा रहे हैं। इसी सिलसिले में एनजीओ सेव चाइल्ड इंडिया फाउंडेशन ने स्वरा भास्कर और अबीश मैथ्यू की शिकायत नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स में की है। शिकायत में कहा गया है कि स्वरा ने दक्षिण भारतीय बच्चे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसके चलते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही एनजीओ ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के चेयरमैन से इस तरह के सभी वीडियो को यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी हटाने की भी मांग की है। साथ ही स्वरा और अबीश मैथ्यू के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत लीगल एक्शन की मांग की है। बता दें कि स्वरा के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने एक क्षेत्र विशेष के बच्चों पर निशाना साधते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहीं स्वरा : 
वीडियो वायरल होने के बाद से ही एक्ट्रेस के विरोध में स्वरा आंटी हैशटेग ट्रेंड कर रहा है। स्वरा आंटी हैशटेग पर यूजर्स स्वरा भास्कर के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें भद्दी गालियां भी दी हैं। इतना ही नहीं यूजर उन्हें इंडस्ट्री से बैन करने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, शो के होस्ट अबीश मैथ्यू और कुनाल कामरा को भी ट्रोलर्स ने निशाने पर लिया। एक यूजर ने लिखा कि स्वरा 4 साल के बच्चे को इतने अपशब्द कह रही है और ये दोनों हंस रहे हैं। 

स्वरा ने दी ये सफाई : 
दूसरी ओर, स्वरा भास्कर का कहना है कि उन्होंने बच्चे को सामने से गाली नहीं दी थी, केवल मन में कहा था। बता दें कि बच्चे को गाली देने की वजह से एक यूजर ने तो स्वरा को इंडस्ट्री से बैन करने की मांग की है। यूजर ने कहा कि स्वरा को ट्रोल नहीं बैन करना चाहिए।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result