
एंटरटेनमेंट डेस्क, controversial statement of Shaktimaan fame Mukesh Khanna : मुकेश खन्ना को लोग टीवी सीरियल शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामह के निभाए कैरेक्टर के वजह से पहचानते हैं। हालांकि उन्होंने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं भी निभाई हैं। यूं तो वो ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन यदाकदा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में आ जाते हैं। इस बार उन्होंने लड़कियों पर विवादित बयान दिया है, जिसके खिलाफ उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
मुकेश खन्ना चला रहे भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल
भीष्म इंटरनेशनल नाम से मुकेश खन्ना एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसका उन्होंने टाइटल दिया था : क्या आपको भी ऐसी लड़कियां लुभाती हैं ? वहीं इस वीडियो में उनके बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल उन्होंने इसमें कहा कि, 'कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे 'मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं' तो वो लड़की एक्चुअली में धंधा कर रही है. क्योंकि इस तरह की असभ्य और बेशर्म बातें कोई एजुकेटिड और सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं करेगी.' ।
मुकेश खन्ना को यूजर्स ने किया ट्रोल
सीनियर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का यूट्यूब पर अपलोड वीडियो में कही गई बातें इंटरनेट यूजर्स को ज़रा भी पसंद नहीं आई हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वहीं नेटिजन्स ने इस वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर्स ने लिखा, 'नहीं पता था कि इच्छाएं और लड़कियों की सहमति उनको सेक्स वर्कर्स बना देती हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा कि, 'शक्तिमान जब बुढ़ापे में सठिया जाए और सनकीमान बन जाए।' तीसरे ने कहा, 'शक्ति का मान तो कर लिया होता। '
महिला आयोग ने एफआईआर दर्ज कराने का दिया निर्देश
वहीं इस पर बुधवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रेसीडेंट स्वाति मालीवाल ने मुकेश खन्ना के खिलाफ FIR दर्ज करने बाबत नोटिस जारी किया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को एक लिखित नोटिस दिया है। इसमें लड़कियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर FIR दर्ज करने की डिमांड की गई है। वहीं नोटिस में पुलिस ने क्या कार्रवाई की गई है, इसकी रिपोर्ट भी 13 अगस्त शाम तक देने के लिए कहा है।
और पढ़ें...
TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया
पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।