पुरानी कहानी और कमजोर कॉमिक वाली है वरुण-सारा की 'कुली नंबर 1', गोविंदा-करिश्मा की है कॉपी

डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कुली नंबर 1' को 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज कर दिया गया। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। ये मूवी गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। लेकिन इसकी दूसरी किश्त में वरुण धवन और सारा अली खान ने रोल प्ले किया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 9:43 AM IST / Updated: Dec 25 2020, 03:19 PM IST

स्टार- 2/5
एक्टर- वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, शिखा तलसानिया, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, जावेद जाफरी
डायरेक्टर- डेविड धवन

मुंबई. डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कुली नंबर 1' को 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज कर दिया गया। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। ये मूवी गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। लेकिन इसकी दूसरी किश्त में वरुण धवन और सारा अली खान ने रोल प्ले किया है। दर्शकों और क्रिटिक्स को ये मूवी कुछ खास पसंद नहीं आई। दरअसल, इसमें पुरानी स्टोरी दिखाया गया है बस स्टारकास्ट के साथ नया फ्लेवर देने की कोशिश की गई है। इसमें शानदार कॉमेडी दिखाने की कोशिश तो की गई मगर डेविड धवन इसमें सफल नहीं हो पाए। दर्शकों को हुई निराशा...

फिल्म 'कुली नंबर 1' की कहानी को लेकर कहा जाता है कि इसकी कहानी वही पुरानी 'कुली नंबर 1' की है। इसमें कुछ भी नयापन नहीं है। इसकी कहानी परेश रावल से शुरू होती है, जो गोवा के अमीर होटल के मालिक रोजारियो का रोल प्ले कर रहे हैं। रोजारियों की दो बेटियां होती हैं। वो इनके लिए खुद से भी अमीर दामाद ढूंढने में लगा होता है। इसमें जावेद जाफरी को लेकर दिखाया गया है कि वो अपने अपमान का बदला लेते हैं और राजू यानी वरुण धवन को अमीर बनाकर परेश रावल के सामने पेश करते हैं, फिर यहीं से शुरू होती है। वरुण धवन की गोविंदा की तरह ही डबल ड्यूटी। कुल मिलाकर मूवी की कहानी दर्शक को मोबाइल से बांधे रखने में पूरी तरह कामयाब नहीं होती है। फिर भी दर्शक नयापन ढूंढते-ढूंढते पूरी फिल्म देख लेता है। 

कॉमेडी

फिल्म 'कुली नंबर 1' की कहानी में ऐसे तो पुराना ही फ्लेवर परोसा गया है, लेकिन जिस किसी ने भी गोविंदा और करिश्मा की 'कुली नंबर 1' देखी होगी, उसको ये फिल्म कम पसंद आएगी। 2020 में भी ये मूवी 1995 में ही सिमट कर रह जाती है। यहां तक की इसमें पुराने गाने भी रीमेक किए गए हैं। मूवी में कई ऐसे सीन्स भी पेश किए गए हैं, जो फैंस की समझ से भी परे हैं। इसमें जबरदस्ती के कॉमेडी सीन्स को दिखाया गया है। हां, अगर आप इस स्टारकास्ट के फैन हैं तो आपको मजा भी आ सकता है। 

यह भी पढ़ें: मामी ऐश्वर्या के गले में हाथ डाल भांजे ने दिया पोज तो नानी जया बच्चन के साथ क्रिसमस पर दिखी नातिन

एक्टिंग

गोविंदा का रोल इस बार वरुण धवन (राजू) ने प्ले किया। उन्होंने दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो इसमें पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए। उनकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है, लेकिन गोविंदा से तुलना करें तो वो निराश कर सकते हैं। फिल्म के अटपटे डायलॉग्स में परेश रावल फंसे से नजर आए। फिर भी उन्होंने हमेशा की तरह ही अपनी अलग छाप छोड़ी। उन्होंने अपने किरदार को पर्दे पर बेहतरीन तरीके से दिखाया। वहीं,अगर सारा और राजपाल की बात की जाए तो ऐसा लग रहा है कि ये दोनों फिल्म में हैं ही नहीं। दोनों को स्क्रीन स्पेस बहुत कम मिला है। जावेद जाफरी जैसे एक्टर्स ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। 

 

डायरेक्शन

डायरेक्टर डेविड धवन की बात की जाए तो वो अपनी ही फिल्म के रीमेक के साथ पूरा तरह से न्याय नहीं कर पाए हैं। 1995 से 2020, 25 सालों के फर्क को देखते हुए फिल्म में कुछ बदलाव की जरूरत थी, लेकिन कहानी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। इसमें अमीरी और गरीबी को थोड़ा अलग तरीके से दिखाया गया है, जो कि खास समझ में नहीं आया। 

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट करीना कपूर ने रखी क्रिसमस पार्टी, ननद-नंदोई समेत बहन करिश्मा तक इनका दिखा जलवा

सॉन्ग 

गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' के सभी गाने हिट थे और अब इसके रीमेक में कहानी तो पुरानी ली ही गई उसके साथ ही कुछ गानों का भी रीमेक किया गया, जो कि पहले वाले गानों को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं। इसके मुकाबले पुराने गाने सुनना ज्यादा पसंद करेंगे।  

यह भी पढ़ें: होने वाले जीजा के भाई की कमर में हाथ डाल गौहर की बहन ने दिए पोज, हाथों की मेहंदी को किया फ्लॉन्ट

Share this article
click me!