
मुंबई. हर रविवार अमिताभ बच्चन के घर के बाहर होने वाली संडे मीट रद्द कर दी गई है। अमिताभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना है कि वे आज शाम को जलसा के गेट पर न आएं। संडे मीट के लिए मैं नहीं आ रहा हूं। सावधानी अपनाएं, सुरक्षित रहें। संडे का दर्शन जलसा पर कैंसिल है, कृपया यहां जमा न हों। यह कदम उन्होंने फैन्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उठाया है।
अमिताभ बोले- एहतियात बरतें
अमिताभ ने अपने प्रशंसकों से कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा- एहतियात बरतें.. सुरक्षित रहें। बिग बी ने ट्वीट किया- जलसा पर रविवार दर्शन रद्द है, कृपया कोई वहां आज शाम एकत्र ना हो।
37 साल से चल रहा संडे मीट का सिलसिला
अमिताभ हर संडे होने वाली फैन्स मीट की तस्वीरें अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उन्होंने बताया था कि यह सिलसिला 1982 से शुरू हुआ है, जो बिना किसी रुकावट के लगातार चल रहा है। लेकिन इस सिलसिले को कोरोना के डर ने तोड़ दिया। बिग बी सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिन से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस की स्थिति
महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 30 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यह संख्या देश में सबसे ज्यादा है। राज्य सरकार के मुताबिक, पुणे और आसपास के क्षेत्र में 15, मुंबई में 8, नागपुर में 4, यवतमाल में 2, ठाणे और अहमदनगर में 1-1 मामलों की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से दुनिया भर में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसे डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को वैश्विक महामारी घोषित किया था। भारत में इस बीमारी के 90 से अधिक मामले सामने आए हैं।