
मुंबई. रविवार को मलाइका अरोड़ा के कोरोना पॉजिटीव होने की खबरें सामने आई थी। इसके बाद इंडस्ट्री में हलचल का माहौल पैदा हो गया था। बता दें कि मलाइका के कोरोना का शिकार होने से पहले उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के भी कोविड-19 का शिकार होने की खबर सामने आई थी। अर्जुन ने खुद इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी थी। इसके कुछ ही घंटों बात मलाइका के भी कोरोना की चपेट में होने की बात सामने आईं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी मीडिया या फैंस को नहीं दी थी। मलाइका ने अब जाकर कोविड-19 का शिकार होने की बात को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है।
मलाइका ने लिखा
मलाइका ने लिखा- आज मैं कोरोना वायरस से पॉजिटीव पाई गई हूं। लेकिन मैं आप सभी को बता देना चाहती हूं कि मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मुझमें कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं। बावजूद इसके मैं सभी नियम और कायदों का पालन कर रही हूं। और मेरे डॉक्टर्स और प्राधिकरण की सलाह पर मैं होम क्वारंटीन में हूं। मैं सभी से अपील करती हूं कि सुरक्षित रहें और शांत रहें। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। ढेर सारा प्यार, मलाइका अरोड़ा।
शो की शूटिंग पर ब्रेक
मलाइका इन दिनों टीवी सीरियल इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग में बिजी थी। वो इस टीवी शो में बतौर जज हिस्सा ले रही थी। हालांकि अब जब उनके कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है तो निर्माताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने इस टीवी सीरियल की शूटिंग पर ही ब्रेक लगा दिया है। इससे पहले खबरें थी कि मेकर्स इस शो से उनको हटा सकते हैं। लेकिन निर्माताओं ने ऐसा न करके फिलहाल शो की शूटिंग पर ही ब्रेक लगा दिया है।
अर्जुन ने खुद दी थी जानकारी
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। अर्जुन ने लिखा, 'यह मेरी ड्यूटी है कि मैं आपको बताऊं कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं पूरी तरह से ठीक हूं और मेरे अंदर इसके कोई लक्षण नहीं है। मैंने खुद को घर में आइसोलेशन पर रखा है। इसके लिए मैंने डॉक्टर और बीएमसी से सलाह ली है। मैं आप सभी को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहता हूं। मैं आपको अपनी हेल्थ अपडेट देता रहूंगा।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।