कोरोना के खौफ के बीच बीएमसी ने सील की 90 साल की लता मंगेशकर की बिल्डिंग, परिवार ने कही ये बात

कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में हालात काफी खराब नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो अमिताभ बच्चन सहित उनके परिवार के 4 सदस्य कोरोना को मात भी दे चुके हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि बीएमसी ने लता मंगेशकर की बिल्डिंग को सील कर दिया है। खबरों की मानें तो इस मामले में लता मंगेशकर के परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया है। लता मंगेशकर के परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें कहा है- 'हमारे पास कॉल्स की बाढ़ आ गई है, लोग पूछ रहे हैं कि प्रभु कुंज को सील किया गया है या नहीं। बिल्डिंग सोसायटी और बीएमसी ने महामारी के हालात और इसमें रह रहे सीनियर सीटीजन को देखते हुए इसे सील कर दिया है।'

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 6:03 AM IST

मुंबई. देश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के बीच कई सेलेब्रिटीज भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में हालात काफी खराब नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो अमिताभ बच्चन सहित उनके परिवार के 4 सदस्य कोरोना को मात भी दे चुके हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि बीएमसी ने लता मंगेशकर की बिल्डिंग को सील कर दिया है। खबरों की मानें तो इस मामले में लता मंगेशकर के परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया है।

Lata Mangeshakar will have to be in the hospital for at least a week
सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को 
कोरोना काल में सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों पर है। ऐसे में लता मंगेशकर को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो इस मामले पर लता मंगेशकर के परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें कहा है- 'हमारे पास कॉल्स की बाढ़ आ गई है, लोग पूछ रहे हैं कि प्रभु कुंज को सील किया गया है या नहीं। बिल्डिंग सोसायटी और बीएमसी ने महामारी के हालात और इसमें रह रहे सीनियर सीटीजन को देखते हुए इसे सील कर दिया है।'


एहतियात बरतना जरूरी 
स्टेटमेंट में आगे कहा गया- ' इस तरह की एहतियात बरतना जरूरी भी है। हमारा त्योहार गणेश चतुर्थी का सेलीब्रेशन को भी फैमिली में काफी सिंपल तरीके से मनाया ताकि हम सोशल डिस्टेंसिंग में सहयोग और सपोर्ट दे सकें। कृप्या हमारे परिवार के सदस्यों की सेहत को लेकर किसी भी तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया ना दें। हम एक बिल्डिंग सोसायटी के तौर पर सुरक्षा के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और इसके अलावा दूसरे लोगों और बुजुर्गों की सुरक्षा बनाए रखने में भी सहयोग दे रहे हैं। लोगों की दुआओं से हमारा परिवार सुरक्षित है'।

90 साल की लता मंगेशकर की उड़ी मौत की खबर, जानें क्या है सच्चाई
90 साल की है लता
बता दें कि 90 साल लता मंगेशकर इन दिनों अपने घर पर ही समय बिता रही हैं। वो इस दौरान अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी।

Share this article
click me!