Cruise Drug Case: अब तक शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 16 लोग हिरासत में, NCB डायरेक्टर का खुलासा

Published : Oct 06, 2021, 08:18 AM IST
Cruise Drug Case: अब तक शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 16 लोग हिरासत में, NCB डायरेक्टर का खुलासा

सार

एनसीबी मुंबई के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मंगलवार को कहा कि एनसीबी ने मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर नशीली दवाओं की जब्ती के सिलसिले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी बुधवार को अदालत से उनकी हिरासत की मांग करेगा। 

मुंबई. ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) सहित 8 आरोपियों को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में भेज दिया है। वहीं, एनसीबी मुंबई के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मंगलवार को कहा कि एनसीबी ने मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर नशीली दवाओं की जब्ती के सिलसिले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि एनसीबी बुधवार को अदालत से उनकी हिरासत की मांग करेगा। वानखेड़े ने मीडिया को सारी जानकारी दी। बता दें कि अब तक इस मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 


- बता दें कि NCB ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान के अलावा अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह, नूपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल को अरेस्ट किया है। इनके अलावा दो ड्रग पैडलर बाद में गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें एक अरबाज मर्चेंट का दोस्त श्रेयस नायर भी शामिल है। वहीं दूसरे के नाम का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। इन दोनों पर रेव पार्टी के लिए ड्रग्स मुहैया करवाने का आरोप है। 


किया चौंकाने वाला खुलासा
एनसीबी की पूछताछ में आर्यन खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। आर्यन के मुताबिक, उनके पापा शाहरुख खान पिछले कुछ वक्त से काफी बिजी रहते हैं। उनके हेक्टिक शेड्यूल के चलते ही कई बार उनसे मिलने के लिए मुझे अपॉइंटमेंट लेना पड़ती है। उन्होंने बताया था- पापा इन दिनों एक साथ कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनका शेड्यूल काफी बिजी है। आर्यन ने बताया कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर शाहरुख काफी मेहनत कर रहे हैं। 'पठान' में अपने रोल के लिए उन्हें कई घंटे तक मेकअप में ही रहना पड़ता है।


ये है पूरा मामला 
शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 2 अक्टूबर की रात एनसीबी ने हिरासत में लिया था। आर्यन अपने दोस्तों के साथ क्रूज शिप- कॉर्डेलिया द इम्प्रेस में सवार थे और मुंबई से गोवा जा रहे थे। उन पर ड्रग्स का सेवन करने समेत अन्य कई आरोप हैं। वहीं ड्रग्स केस में अब NCB की टीम शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' पर भी छापा मार सकती है। अगर किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है तो उसके घर पर भी छापेमारी की जा सकती है। इसी प्रावधान के तहत NCB कभी भी मन्नत की तलाशी ले सकती है। 

 

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस, बाकी 12 लोगों को मिल रहे इतने पैसे

ये भी पढ़े- 26 साल में इस एक्टर ने कर डालीं 150 से ज्यादा फिल्में, लेकिन जिंदगीभर सताता रहेगा इस बात का अफसोस

ये भी पढ़े- ऐसे कपड़े पहन और बिना मेकअप ही शॉपिंग करने निकली मलाइका अरोड़ा, उधर इस हाल में नजर आई रानी मुखर्जी

ये भी पढ़े- अमिताभ बच्चन की बहू से जलती है ये महिला, बिग बी ने पूछा आखिर क्यों? तो दिया ये जवाब

ये भी पढ़े- वो हाई प्रोफाइल पार्टीज जिनमें मचा बवाल, एक में तो खुद पर काबू नहीं रखा पाए थे शाहरुख खान, मारा था इसको

ये भी पढ़े- काजोल की बेटी न्यासा ने अपनी ही एक दोस्त को जड़ दिया तमाचा, सामने आ रही ये वजह

ये भी पढ़े- स्टोव पर खाना बनाते नजर आए धर्मेंद्र, हाथ में बाल्टी लिए पास में खड़े इस लड़के को क्या पहचानते है आप

PREV

Recommended Stories

Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!
'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान