
मुंबई. किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर झंडा फहराकर एक शख्स सुर्खियों में आ गया था। उस शख्स का नाम था दीप सिद्धू (deep sindhu)। इससे पहले इस शख्स का नाम बहुत कम ही लोग जानते थे। 26 जनवरी को उन्होंने जिस तरह की हरकत की थी इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। दीप सिद्धू अब हमारे बीच नहीं हैं। सड़क दुर्घटना (deep sindhu killed in road accident) में उनकी मौत हो गई। आइए दीप सिद्धू के बारे में जानते हैं।
दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई महाराष्ट्र के पुणे से की। इसके बाद वो मुबंई में बस गए। इसके बाद वो बालाजी फ़िल्म्स के लिए वकील के रूप में काम किया। दीप फिर धीरे-धीरे देओल परिवार के करीब आ गए और फिल्मी करियर की शुरुआत की।
देओल परिवार से दीप का करीबी संबंध
फिल्मी दुनिया में एंट्री पाने के लिए दीप ने पहले मॉडलिंग शुरू की। इसके बाद पंजाबी फिल्मों में कदम रखा। साल 2015 दीप ने देओल परिवार के घरेलू बैनर 'विजेता फ़िल्म्स' के तहत बतौर हीरो एंट्री ली। इनकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' था।हालांकि इस फिल्म से दीप को कोई पहचान नहीं मिली।
कई पंजाबी फिल्मों में नजर आए दीप
इसके बाद वर्ष 2019 में, वे वरिष्ठ पंजाबी अभिनेता गुगू गिल के साथ फ़िल्म 'साडे आले' में दिखाई दिए। इसके बाद वो कई पंजाबी मूवी में नजर आए। 'ज़ोरा 10 नंबरिया' और 'ज़ोरा सैकैंड चैप्टर' में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।
शादीशुदा दीप की एक बेटी है
दीप का देओल परिवार से काफी नजदीकी संबंध हो गए थे। जब सनी देओल ने गुरदासपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था तब दीप सिद्धू ने उनका पूरा साथ दिया। दीप शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी है।
साल 2020 में किसान आंदोलन में शामिल हुए थे दीप
कृषि कानूनों के खिलाफ जब किसान आंदोलन कर रहे थे तब दीप भी इसमें शामिल हो गए। सितंबर 2020 में वो किसान आंदोलन में शामिल हुए थे। देखते ही देखते वो कई वीडियोज के जरिए फेमस हो गए। 26 जनवरी 2021 को पंजाबी एक्टर ने लाल किले पर निशान साहिब (सिखों का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे-पीले झंडों को फहराया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
और पढ़ें:
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।