Deep Sidhu Death: देओल परिवार की वजह से दीप सिद्धू को मिला मौका, बन गए पंजाबी एक्टर

दीप सिद्धू एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट थे। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद पंजाबी फिल्मों में कदम रखा। दीप ने देओल परिवार के घरेलू बैनर 'विजेता फ़िल्म्स' के तहत बतौर हीरो एंट्री ली। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 4:40 PM IST / Updated: Feb 15 2022, 10:31 PM IST

मुंबई. किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर झंडा फहराकर एक शख्स सुर्खियों में आ गया था। उस शख्स का नाम था दीप सिद्धू (deep sindhu)। इससे पहले इस शख्स का नाम बहुत कम ही लोग जानते थे। 26 जनवरी को उन्होंने जिस तरह की हरकत की थी इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। दीप सिद्धू अब हमारे बीच नहीं हैं। सड़क दुर्घटना (deep sindhu killed in road accident) में उनकी मौत हो गई। आइए दीप सिद्धू के बारे में जानते हैं।

दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई महाराष्ट्र के पुणे से की। इसके बाद वो मुबंई में बस गए। इसके बाद वो बालाजी फ़िल्म्स के लिए वकील के रूप में काम किया। दीप फिर धीरे-धीरे  देओल परिवार  के करीब आ गए और फिल्मी करियर की शुरुआत की। 

Latest Videos

देओल परिवार से दीप का करीबी संबंध 

फिल्मी दुनिया में एंट्री पाने के लिए दीप ने पहले मॉडलिंग शुरू की। इसके बाद पंजाबी फिल्मों में कदम रखा। साल 2015 दीप ने देओल परिवार के घरेलू बैनर 'विजेता फ़िल्म्स' के तहत बतौर हीरो एंट्री ली। इनकी पहली पंजाबी फिल्म  'रमता जोगी' था।हालांकि इस फिल्म से दीप को कोई पहचान नहीं मिली।

कई पंजाबी फिल्मों में नजर आए दीप

इसके बाद वर्ष 2019 में, वे वरिष्ठ पंजाबी अभिनेता गुगू गिल के साथ फ़िल्म 'साडे आले' में दिखाई दिए। इसके बाद वो कई पंजाबी मूवी में नजर आए। 'ज़ोरा 10 नंबरिया' और 'ज़ोरा सैकैंड चैप्टर' में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।

शादीशुदा दीप की एक बेटी है

दीप का देओल परिवार से काफी नजदीकी संबंध हो गए थे।  जब सनी देओल ने गुरदासपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था तब दीप सिद्धू ने उनका पूरा साथ दिया। दीप शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी है।

साल 2020 में किसान आंदोलन में शामिल हुए थे दीप

कृषि कानूनों के खिलाफ जब किसान आंदोलन कर रहे थे तब दीप भी इसमें शामिल हो गए। सितंबर 2020 में वो किसान आंदोलन में शामिल हुए थे। देखते ही देखते वो कई वीडियोज के जरिए फेमस हो गए। 26 जनवरी 2021 को पंजाबी एक्टर ने लाल किले पर निशान साहिब (सिखों का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे-पीले झंडों को फहराया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

और पढ़ें:

Alia bhatt की मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद, फिल्म के खिलाफ कोर्ट पहुंची गंगूबाई की फैमिली, जानें क्यों

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने किया हॉट Belly dance, सेक्सी मूव्स देख फैंस के उड़ गए होश, देखें Video

रेड साड़ी में Suhana khan ने गिराई हुस्न की बिजलियां, Shah Rukh khan की लाडली को देख फैंस भरने लगे आहें

Share this article
click me!

Latest Videos

कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
Maharashtra Election 2024: Owaisi ने PM Modi के एक है तो सेफ है पर दिया करारा जवाब
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
कैसे बना अमेरिका का सबसे सुरक्षित और मंहगा घर?
Congress LIVE: राहुल गांधी का झारखंड के जमशेदपुर में सम्बोधन