दीपिका पादुकोण को इस तरह मिली थी पहली फिल्म 'Om Shanti Om', मॉडलिंग की दुनिया में ऐसे हुई थी एंट्री

साल 2004 में, 18 साल की उम्र में, दीपिका ने खुद को मॉडलिंग के तौर पर स्थापित करना शुरू कर दिया था। वे  फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में  पहचान बनाने लगी थीं। इससे पहले एक्ट्रेस कुछ कुछ विज्ञापनों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी दिखाई दीं थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepika Padukone talked about modelling career : दीपिका पादुकोण आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है। एक्ट्रेस को बॉलीवुड में सबसे अधिक योग्य सेलेब्स में गिना जाता है। दीपिका ने साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। 


वे शांतिप्रिया के रोल में खूब जंची थी। उन्हें क्रिटिक्स ने भी शानदार नंबर दिए थे। इसके बाद उन्होंने बाजीराव मस्तानी, कॉकटेल, पद्मावत, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, छपाक, 83, और कई और कई हिट फिल्में दी हैं। बॉलीवुड में आने से पहले दीपिका एक मॉडल के तौर पर में काम कर रही थीं। उन्होंने मॉडलिंग इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमाया है।

Latest Videos

18 साल की उम्र में शुरु कर दी मॉडलिंग

साल 2004 में, 18 साल की उम्र में, दीपिका ने खुद को मॉडलिंग के तौर पर स्थापित करना शुरू कर दिया था। वे  फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में  पहचान बनाने लगी थीं। इससे पहले एक्ट्रेस कुछ कुछ विज्ञापनों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी दिखाई दीं थी। उन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद मॉडलिंग को अपना फुलटाइम करियर चुन लिया था। साल 2005 में, एक्ट्रेस ने इस रनवे की शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने किंगफिशर फैशन अवार्ड्स में "मॉडल ऑफ द ईयर" का पुरस्कार जीता। 

मलाइका अरोड़ा ने दिलाई पहली फिल्म

एक्ट्रेस ने दिवंगत डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए रैंप वॉक किया था, इसके जरिए वो लाइम लाइट में आ गईं, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ओम शांति ओम के लिए फराह खान को उनका नाम सजेस्ट किया था। हालांकि इससे पहले वे एक वीडियो एलबम के लिए साइन कर ली गईं थीं। हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiyaके म्यूजिक वीडियो 'नाम है तेरा' एल्बम के गाने आप का सुरूर ( Aap Kaa Suroor) में वो दिखाई दी थीं। 

मॉडलिंग को बनाना चाहती थी करियर

2009 से एक साक्षात्कार में, दीपिका की फिल्म चांदनी चौक टू चाइना की रिलीज के दौरान एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यु के दौरान अपने मॉडलिंग करियर के बारे में बात की थी, उन्होंने ये भी बताया था कि पहला ब्रेक कैसे मिला, दीपिका के बताए मुताबिक उन्होंने एक छोटा सा ऐड किया था। उनकी फोटो एक होर्डिंग्स में लगाई गई थी। इसके बाद एजेंसी के कुछ लोगों ने उन्हें स्पॉट किया था। इसके बाद उन्हें कई बड़े ब्रांडों के लिए साइन किया। इस तरह मेरा मॉडलिंग करियर लगातार आगे बढ़ रहा था, वहीं इसी दौरान उन्हें फिल्म ऑफर कर दी गई।  पादुकोण के मुताबिक वे अपने पिताकी तरह बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में भी करियर बना सकती थी। 

दीपिका की अपकमिंग फिल्में

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका के पास कई बड़ी फिल्में हैं। पादुकोण अगली बार शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) के साथ यश राज फिल्म्स ( Yash Raj Films) की एक्शन फिल्म पठान ( Pathaan) में जॉन अब्राहम के साथ फिर से नजर आएंगी। इसके बाद, वह नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म के में प्रभास और दिशा पटानी के साथ उनकी एक फिल्म फ्लोर पर है। वहीं वे  अमेरिकी कॉमेडी फिल्म द इंटर्न में भी नज़र आएंगी, इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) भी हैं।
 

ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

कभी जिनके नाम पर ही चल जाती थीं फिल्मे, अब वही हैं सबसे फिसड्डी, शाहरुख-आमिर पर्दे से गायब, सलमान लगातार फेल

12 साल की बेटी के सामने ही मारता-पिटता था पति राजा चौधरी, फिर पुराने दिनों को याद कर रोई श्वेता तिवारी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute