दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा की मां और क्वान कंपनी के स्टाफ को एनसीबी ने दिया समन

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (ncb) की ओर से समन जारी किए जाने के बाद भी जांच में शामिल नहीं हो रही हैं। अब खबर है कि करिश्मा को एनसीबी दूसरा समन भेजा है। जांच एंजेसी के मुताबिक करिश्मा जांच में शामिल नहीं हो रही हैं। इससे पहले जारी समन के बाद वे जांच में शामिल नहीं हुई थीं, इसी वजह से अब करिश्मा की मां मिताक्षरा पुरोहित को समन भेजा है। करिश्मा गायब हैं और उनका मोबाइल फोन भी बंद है। इसलिए एनसीबी ने करिश्मा की मां को समन का नोटिस थमाया है। 

मुंबई. दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (karishma prakash) जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (ncb) की ओर से समन जारी किए जाने के बाद भी जांच में शामिल नहीं हो रही हैं। अब खबर है कि करिश्मा को एनसीबी दूसरा समन भेजा है। जांच एंजेसी के मुताबिक करिश्मा जांच में शामिल नहीं हो रही हैं। इससे पहले जारी समन के बाद वे जांच में शामिल नहीं हुई थीं, इसी वजह से अब करिश्मा की मां मिताक्षरा पुरोहित को समन भेजा है। करिश्मा गायब हैं और उनका मोबाइल फोन भी बंद है। इसलिए एनसीबी ने करिश्मा की मां को समन का नोटिस थमाया है। करिश्मा की मां गोरेगांव में रहती हैं। इतना ही नहीं एनसीबी ने क्वान टैलेंट एजेंसी के स्टाफ को भी समन भेजा है।

Deepika Padukone's manager Karishma Prakash summoned again by NCB
बता दें कि दो बार समन भेजने के बावजूद करिश्मा जब हाजिर नहीं हुईं तो गुरुवार को उनके खिलाफ एनसीबी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (NDPS) अधिनियम के तहत खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पिछले मंगलवार उनके घर से 1.8 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स की बरामद हुई थी। इसके बाद एनसीबी ने समन करके करिश्मा को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था। पूरे दिन एनसीबी के अधिकारी उनका इंतजार करते रहे। लेकिन वह हाजिर नहीं हुई, इसके बाद शनिवार को करिश्मा की ओर से गिरफ्तारी से बचने के लिए एनडीपीएस कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई।

Latest Videos

Deepika Padukone's former manager Karishma Prakash skips NCB summons,  remains 'untraceable'
एनसीबी ने करिश्मा की मां के अलावा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के कुछ अधिकारियों को भी तलब किया है। करिश्मा इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। यह कंपनी कई बड़े स्टार्स के एंडोर्समेंट से लेकर फिल्मों तक का काम मैनेज करती है। रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की मैंनेजर जया साहा भी इसी कंपनी से ही थीं। जाया साहा से एनसीबी सहित कई जांच एजेंसीज पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि पिछले महीने दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई थी। 28 अक्टूबर 2017 की चैट में दीपिका ने दीपिका ने ‘hash’ और ‘weed’ शब्दों का इस्तेमाल किया था। कयास लगाए जा रहे हैं hash शब्द हशीश के लिए और weed गांजे के लिए इस्तेमाल किया गया।


करिश्मा सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी क्वान में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं। एनसीबी, सीबीआई और ईडी की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान एनसीबी को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला। इसके बाद मामला दीपिका तक पहुंचा।​​​​

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025