छपाक को लेकर अलीगढ़ में चेतावनी, फिल्म देखने जाओ तो पहले इंश्योरेंस करा लेना

पटना में भी कई संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच फिल्म दिखाई जा रही है। पटना के कई सिनेमाघरों में सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 4:03 PM IST

मुंबई। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिल्म को लेकर चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। छपाक को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच यूपी के अलीगढ़ और बिहार के पटना में फिल्म को पुलिस की सुरक्षा में दिखाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, कई जगह तो लोग फिल्म को चलने ही नहीं दे रहे हैं। 

फिल्म देखने से पहले इंश्योरेंस करा लेना : 
एक पॉपुलर अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठनों ने पूरे शहर में फिल्म के विरोध में पोस्टर लगा दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पोस्टर्स पर चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि अगर कोई भी यह फिल्म देखने जा रहा है तो अपना इंश्योरेंस पहले करा ले। न देखूंगा और न देखने दूंगा। इतना ही नहीं, पोस्टर्स पर दीपिका पादुकोण के जेएनयू में हुए विरोध में सिर्फ एक धड़े का सपोर्ट करने की भी आलोचना की गई है। बता दें कि दीपिका 7 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के बाद चल रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। 

थिएटर मालिक डर से नहीं दिखा रहे फिल्म : 
अलीगढ़ के सर्कल ऑफिसर अनिल समनिया के मुताबिक, हम थिएटर्स को सुरक्षा देने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने खुद ही स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक शहर के दो बड़े थिएटर्स मीनाक्षी और ग्रेट वैल्यू मॉल में छपाक की स्क्रीनिंग के लिए फिल्म के पोस्टर्स लगाए थे लेकिन बाद में उन्हें तानाजी के पोस्टर्स से बदल दिया गया। वहीं मुजफ्फरनगर में भी कार्निवाल सिनेमा के बाहर बजरंग दल के लोगों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश की।

पटना में पुलिस सिक्योरिटी में चल रही फिल्म : 
वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी कई संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच फिल्म दिखाई जा रही है। पटना के कई सिनेमाघरों में सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और जो दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे थे उन पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। 

Share this article
click me!