शाहरुख खान की Pathan के लिए खूब मेहनत कर रही दीपिका पादुकोण, ले रही इतने घंटे की कड़ी ट्रेनिंग

Published : Jul 31, 2021, 01:32 PM ISTUpdated : Jul 31, 2021, 05:30 PM IST
शाहरुख खान की Pathan के लिए खूब मेहनत कर रही दीपिका पादुकोण, ले रही इतने घंटे की कड़ी ट्रेनिंग

सार

शाहरुख खान आखिर बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। अब वे फिल्म पठान में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो अपने खास दोस्त शाहरुख की पठान को हिट बनाने के लिए दीपिका पादुकोण कड़ी ट्रेनिंग ले रही हैं।

मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आखिर बार 2018 में फिल्म जीरो (Zero) में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद वे सिल्वर स्क्रीन पर नजर ही नहीं आए। अब जाकर वे फिल्म पठान (Film Pathan) में नजर आएंगे। काफी समय से फैन्स भी शाहरुख को मिस कर रहे हैं। फिल्म की शूंटिग भी शुरू हो चुकी है लेकिन फिर कोरोना लॉकडाउन के कारण शूटिंग रोकनी पड़ी थी। वहीं, कुछ समय पहले ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने  शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म पठान के सेट पर दीपिका को कई बार देखा जा चुका है। इसी बीच दीपिका को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो अपने खास दोस्त शाहरुख की पठान को हिट बनाने के लिए दीपिका कड़ी ट्रेनिंग ले रही हैं। ये पहली बार होगा जब दीपिका किसी बॉलीवुड फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी। 


बता दें कि फिल्म में अपने एक्शन सीन्स को परफेक्ट बनाने के लिए दीपिका पादुकोण खूब पसीना बहा रही हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो वैसे तो दीपिका इन दिनों कई फिल्मों की शिंग में बिजी है लेकिन फिर भी वे पठान के लिए ट्रेनिंग लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वे रोजाना लगभग 2 घंटे की ट्रेनिंग लेती है। 


दीपिका पादुकोण हफ्ते में 6 दिन ट्रेनिंग लेती हैं। इस दौरान वे योगा भी करती हैं। इतना ही नहीं इस समय वे खास किस्म का डाइट  भी फॉलो कर रही हैं। वेअपनी फिटनेस और सेहत पर पूरा ध्यान दे रही हैं।


यह पहली बार नहीं है कि दीपिका, शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से की थी। इसके बाद दोनों चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर में साथ नजर आए थे। अब दोनों पठान में साथ दिखेंगे। 


फिल्म पठान के बाद दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके अलावा वे 83, महाभारत और नाग अश्विन की अगली फिल्म में नजर आएंगे। अश्विन की फिल्म में वे साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। वहीं, फिल्म 83 में वे पति रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। 

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO