दीपिका ने शेयर की बचपन की फोटो, लोगों ने कहा- कोई खुशखबरी है क्या?

Published : Nov 03, 2019, 07:19 PM ISTUpdated : Nov 04, 2019, 11:48 AM IST
दीपिका ने शेयर की बचपन की फोटो, लोगों ने कहा- कोई खुशखबरी है क्या?

सार

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी। इस मूवी में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले कर रही हैं। इसके साथ ही दीपिका पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में नजर आएंगी।

मुंबई। दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में भले ही नजर न आई हों, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसके बाद वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इतना ही नहीं, दीपिका की यह पोस्ट देखकर उनके फैन्स उन्हें बधाई देते हुए खुशखबरी के बारे में भी पूछ रहे हैं। दरअसल, दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की कुछ फोटोज शेयर की हैं, इनमें वो अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं। दीपिका ने जैसे ही ये फोटोज शेयर कीं, सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे हैं। एक शख्स ने पूछा- कोई खुशखबरी है क्या? तो वहीं एक और यूजर ने कहा- अब बेबी प्लानिंग चल रही है क्या?

 

सालभर पहले दीपिका ने की थी शादी : 
दीपिका ने एक्टर रणवीर सिंह के साथ पिछले साल 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। इस शादी में दोनों फैमिली के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे। हालांकि बाद में दीपिका ने बेंगलुरू और मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी थी। 

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी। इस मूवी में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले कर रही हैं। इसके साथ ही दीपिका पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में नजर आएंगी। कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में दीपिका ने कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल प्ले किया है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Rahu Ketu Movie Review: पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की जोड़ी फिर छाई, खूब हंसाती है 'राहू केतु'
Happy Patel Khatarnak Jasoos Review: कहानी में कोई ट्विस्ट-टर्न्स नहीं, कॉमेडी के नाम पर बासी जोक्स