दिल्ली पुलिस ने रेड लाइट की जगह लगाया करीना कपूर खान का स्निपेट, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Published : Jul 17, 2022, 09:57 PM ISTUpdated : Jul 17, 2022, 10:14 PM IST
दिल्ली पुलिस ने रेड लाइट की जगह लगाया करीना कपूर खान का स्निपेट, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

सार

करीना कपूर ने K3G के पू से इंस्पायरड दिल्ली पुलिस की जागरूकता पोस्ट पर रिएक्शन दिया है।  दरअसल पुलिस ने रेड लाइट की जगह करीना कपूर की एक शॉर्ट क्लिप लगाकर रेड लाइट जंप करने से बचने की सलाह दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kareena Kapoor reacts to Delhi Police's awareness post  : दिल्ली पुलिस ने करीना कपूर खान की एक शॉर्ट क्लिप का इस्तेमाल अपने जागरूकता अभियान के लिए किया है। वहीं इस पर करीना ने भी रिएक्ट किया है । दरअसल दिल्ली पुलिस ने  सार्वजनिक सेवा घोषणा ( public service announcement ) में उनकी फिल्म कभी खुशी कभी गम से उनके कैरेक्टर पू के एक स्निपेट का इस्तेमाल करने के बाद एक्ट्रेस करीना कपूर ने रिएक्शन दिया है। करीना ने इंस्टाग्राम पर ये स्निपशॉट शेयर की है।  

दिल्ली पुलिस ने करीना कपूर खान की शॉर्ट क्लिप की शेयर 

दरअसल  दिल्ली पुलिस ने लाल ट्रैफिक लाइट को क्रॉस करने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए एक छोटी मेम क्लिप शेयर की है। इसमें एक कार बहुत स्पीड से जाते दिख रही है, इसको देखकर रेड लाइट वाले स्थान पर करीना का स्निपेट लगाया है, जिसमें वो कह रही होती है,ये कौन है जिसने पलटकर मुझे नहीं देखा।  

 

 

 

करीना के फेमस डायलाग का किया गया इस्तेमाल

क्लिप में एक तेज रफ्तार कार को ट्रैफिक लाइट के सामने से गुजरते हुए दिखाया गया था, जबकि वह रेड थी। इसके बाद, पू लाल बत्ती के ऊपर दिखाई देती है और अपना फेमस डायलाग बोलती दिखाई दे रही हैं। इसमें वो कहती दिख रही हैं, "कौन है ये जिसने मुझे दोबारा पलट करके नहीं देखा?"

दिल्ली पुलिस ने कहा - पू को अटेंशन पसंद है

वहीं दिल्ली पुलिस ने  इस क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है, "Who's that traffic violator? पू को अटेंशन पसंद है, तो ट्रैफिक लाइट्स को !" उन्होंने हैशटैग भी जोड़ा- सड़क सुरक्षा, शनिवार वाइब्स, सड़क सुरक्षा जागरूकता और कभी खुशी कभी गम।

सुपरहिट थी कभी खुशी कभी गम

बता दें कि कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham 2001) करन जौहर द्वारा लिखित और निर्देशित और यश जौहर द्वारा निर्मित एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल और ऋतिक रोशन ने अहम किरदार निभाया था हैं। वहीं करीना का किरदार पू और उनकी लाइनें पॉप कल्चर का हिस्सा बन गईं।

और पढ़ें...

Shamshera : संजय दत्त ने किया फिल्म में अपने किरदार पर खुलासा, बॉलीवुड VS साउथ इंडियन सिनेमा पर भी बोले

ब्रेकअप के दो साल बाद इलियाना डिक्रूज को फिर हुआ प्यार! जानिए कौन है उनका नया बॉयफ्रेंड

Khatron Ke Khiladi 12 : शो में ऐसा क्या हुआ कि निकल पड़े शिवांगी जोशी के आंसू, रोहित शेट्टी को सुनाया दुखड़ा

भगोड़ा कहे जाने पर भड़के सुष्मिता सेन के 'आशिक' ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी-अमित शाह की फोटो शेयर कर पूछा यह सवाल

PREV

Recommended Stories

Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!
'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान